मिसेस सीरियल किलर के ट्रेलर में निराश करती हैं जैकलीन फर्नांडिस

मिसेस सीरियल किलर के ट्रेलर में निराश करती हैं जैकलीन फर्नांडिस
X
मिसेज सीरियल किलर इस साल नेटफ्लिक्स की पांचवी ओरीजनल फिल्म होगी। इससे पहले वह घोस्ट स्टोरीज, ये बैले, गिल्टी और मस्का ला चुके हैं।

नेटफ्लिक्स ओरीजनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर का ट्रेलर रिलीज हुआ। मगर इसे देख कर आपके मन में निराशा पैदा होगी। ओपनिंग के साथ ही जैकलीन फर्नांडिस चबा-चबा कर हिंदी बोलती हुई नजर आती हैं और उनका लहजा बहुत ही खराब है। जैकलीन के चेहरे पर भी भावों का उतार-चढ़ाव नहीं आते और इमोशनंस से भरे दृश्यों में लगता है कि वह ऐक्टिंग की जगह ओवर ऐक्टिंग कर रही हैं।

ऐसे में जबकि उनके सामने इस में फिल्म में मनोज बाजपेयी जैसा मंजा हुआ ऐक्टर है जैकलीन उनके सामने कितना टिक पाएंगी, देखना रोचक होगा। फिल्म का टाइटल और ट्रेलर थ्रिल की झलक तो देता है। ट्रेलर से समझ आता है कि किसी शहर में छह लड़कियां गायब हुई हैं और उनकी लाशें कब्रों में मिली हैं। मनोज बाजपेयी को पुलिस ने हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया है। जैकलीन मनोज की पत्नी हैं और उनके वकील ने उन्हें समझाया है कि पुलिस और कोर्ट के चंगुल से मनोज को बचाने का फिलहाल एक ही रास्ता है। रास्ता यह कि शहर में लड़कियों के गायब होने और मरने का सिलसिला चालू रहना चाहिए क्योंकि इसी से पता चलेगा कि अपराधी कोई और है। जैकलीन यही करती है मगर धीरे-धीरे हम पाते हैं कि वह साइकिक यानी मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं। अब आगे क्या होगा…।




यह फिल्म देख कर ही पता चलेगा। नेटफ्लिक्स पर फिल्म एक मई को रिलीज होगी। फिलहाल ट्रेलर देखकर यह तो नहीं कहा जा सकता कि मिसेस सीरियल किलर में कोई खास बात है। फिल्म में मोहित रैना उस पुलिस अधिकारी का रोल निभा रहे हैं, जिसके हाथ में यह केस है। फिल्म के निर्देशक शिरीष कुंदेर हैं, जिन्होंने हिंदी के दर्शकों को जोकर और जान-ए-मन जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में दी हैं। मिसेज सीरियल किलर इस साल नेटफ्लिक्स की पांचवी ओरीजनल फिल्म होगी। इससे पहले वह घोस्ट स्टोरीज, ये बैले, गिल्टी और मस्का ला चुके हैं। इन चार फिल्मों में से कोई भी प्रभावित करने में नाकाम रही है। मिसेज सीरियल किलर से नेटफ्लिक्स की किस्मत बदलेगी, ट्रेलर से तो इसकी उम्मीद नहीं दिखती।

Tags

Next Story