सुबह-सुबह इसकी आवाज सुनना पसंद करती हैं जैकलीन फर्नांडीज, वीडियो में साथ आई नजर

सुबह-सुबह इसकी आवाज सुनना पसंद करती हैं जैकलीन फर्नांडीज, वीडियो में साथ आई नजर
X
जैकलीन फर्नांडीज की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो बताती हुई नजर आ रही है कि वो सुबह-सुबह किसकी आवाज सुनना पसंद करती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने फोटोज और वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है और अपने लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शेयर करती है। आजकल जैकलीन फर्नाडीज सुबह उठने के लिए अलार्म क्लॉक का नहीं बल्कि किसी और की मदद से उठती है। सुबह उठाने की जिम्मेदारी जैकलीन ने किसी और को सौंपी हुई है। जिसकी वीडियो में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की। ये वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को सुबह उठाने वाला कोई शख्स नहीं बल्कि एक तोता है, जो अपनी आवाज में बोलकर जैकलीन को सवेरे उठाने का काम करता है। जैकलीन ने इस तोते की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की है। इस वीडियो में तोता उनकी खिड़की के पास बोलता नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में जैकलीन ने लिखा- 'सुबह 7:23 मिनट का वेक अप कॉल', इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे है। ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।


आपको बता गें कि हाल ही में जैकलीन ने इस बात का खुलासा किया था कि वो तनाव से गुजर रही हैं, हालांकि इसकी वजह के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वो हर रोज योगा करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें, तो जैकलीन ने हाल ही में वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' से अपना डिजिटल डेब्यू किया है और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर एक ऑनलाइन डांस शो होम डांसर को लॉन्च किया है। वो सलमान खान के गाने 'तेरे बिन' में भी नजर आईं थीं। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Tags

Next Story