Janmashtami 2020: इन बॉलीवुड गानों के बिना फीका है जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन

Janmashtami 2020: इन बॉलीवुड गानों के बिना फीका है जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन
X
Janmashtami 2020: जन्माष्टमी त्योहार की रौनक चारों तरफ देखने को मिल रही है। लेकिन इन बॉलीवुड गानों के बिना जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन फीका है। आप भी सुनें ये गाने...

बॉलीवुड गानों के बिना सारे त्योहार फीके से लगते है। तो भला ऐसे में जन्माष्टमी के त्योहार का सेलिब्रेशन बिना बॉलीवुड गानों के कैसे हो सकता है। जन्माष्टमी के मौके पर सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड गाने वायरल हो रहे है। इनमें से कुछ गाने ऐसे है, जिसके बिना जन्माष्टमी का त्योहार मनाने का मजा नहीं है। तो चलिए, इस जन्माष्टमी इन बॉलीवुड गानों के जरिए सेलिब्रेशन करें। आपको बता दें कि जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 11 अगस्त और 12 अगस्त यानी दो दिन मनाया जा रहा है।

फिल्म- 'हम साथ साथ हैं'

गाना- 'मैय्या यशोदा'

फिल्म 'लगान'

गाना- 'राधा कैसे ना जले'

फिल्म 'हैलो ब्रदर'

गाना- 'चांदी की डाल पर'

फिल्म- 'सत्यम शिवम सुंदरम'

गाना- 'यशोमती मैय्या से बोले नंदलाला'

फिल्म- 'ओ माई गॉड'

गाना- 'गो गो गोविंदा'


Tags

Next Story