बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के इस्तेमाल पर बोले जावेद अख्तर, कहा- 'मैंने कभी ड्रग्स नहीं देखा'

बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के इस्तेमाल पर बोले जावेद अख्तर, कहा- मैंने कभी ड्रग्स नहीं देखा
X
बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा- ' मैंने इसके बारे केवल सुना है। मैंने अपनी आंखों से कभी ड्रग्स नहीं देखा है, लेकिन मैंने सुना है कि युवा इसका इस्तेमाल करते है।'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, तब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड सितारें जमकर अपनी राय रख रहे है। इस कड़ी में मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में कहा- 'जहां तक ड्रग्स का सवाल है, ये समाज की दुर्भावना है। मैंने इसके बारे केवल सुना है। मैंने अपनी आंखों से कभी ड्रग्स नहीं देखा है, लेकिन मैंने सुना है कि युवा इसका इस्तेमाल करते है। ये केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज की वर्तमान समस्या है। इस पर गौर किया जाना चाहिए।'

साथ ही जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आगे कहा- 'मुझे नहीं पता कि ड्रग्स गैरकानूनी है या कानूनी', आपको बता दें कि कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए दावा किया था, कि फिल्म इंडस्ट्री के 99% लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते है। सुशांत केस में जिस तरह ड्रग को लेकर खुलासे हो रहे है, ये मुद्दा एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में भी उठाया। रवि किशन ने संसद में कहा- 'पड़ोसी देशों से ड्रग्स की तस्करी हो रही है और ये देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। ये फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच चुका है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है।'


रवि किशन (Ravi Kishan) के बयान के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने नाराजगी जताई और बिना नाम लिए उनपर वार किया। जया बच्चन ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से रवि किशन पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकते। जया ने अपनी स्पीच को खत्म करते हुए कहा- 'जिस थाली में खाते है, उसी में छेद करते है', जया ने अपने इस बयान में कंगना रनौत को भी लपेटे में लिया। जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रणौत ने जवाब दिया और कहा- अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती या फिर आपका बेटा अभिषेक बच्चन सुसाइड करता, तो क्या आप फिर भी यही कहतीं।'

Tags

Next Story