जावेद अख्‍तर ने इमरान खान को बताया 'साहेब', इंडियन ट्रोलर्स के साथ पाक ने भी लताड़ा

जावेद अख्‍तर ने इमरान खान को बताया साहेब, इंडियन ट्रोलर्स के साथ पाक ने भी लताड़ा
X
बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अल्पलसंख्यकों पर खतरे को लेकर बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्‍तर ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इसी बीच वो पाक पीएम इमरान को साहेब बोल बैठे। उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया।

बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अल्पलसंख्यकों पर खतरे को लेकर बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्‍तर ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इसी बीच वो पाक पीएम इमरान को साहेब बोल बैठे। उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया।

इमरान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि हिंदूवादी मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ भारत के अल्पसंख्यकों के लिए भी खतरा बताया है। मोदी सरकार वास्तव में नेहरू और गांधी के भारत के लिए खतरा है। आरएसएस-बीजेपी पर भी निशाना साधा।

जिसके बाद जावेद ने ट्वीट करके इमरान को लताड़ लगाते हुए कहा कि किसी नेहरू गांधी के भारत का जिक्र करने कर रहे हैं वो जो 1947 बंट गया। उन्होंने बंटवारे की याद दिलवाई। इसके बाद उन्होंने लिखा कि इमरान साहेब, अगर मैं भारतीय अल्पसंख्यकों के बारे में आपकी चिंता का आभार नहीं करूंगा तो मैं कृतघ्न हो जाऊंगा। मैं आपकी कल्पना नहीं कर सकता हूं लेकिन अगर आप दूसरों के बारे में इतनी परवाह करते हैं तो अपने देश की तरफ भी दयालू बनना चाहिए।

इस ट्वीट में जावेद अख्तर ने इमरान साहेब कहने पर फंस गए और उसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। एक यूजर ने लिखा कि ये फर्क है गीता और कुर्रान में

दूसरे यूजर ने लिखा कि आपकी लाहौर वाली बुआ वाले फूफा थोड़े है जो साहेब बोल रहे हो इस भिखारी को ?

यूजर्स इतना ही नहीं रूके आगे कमेंट कर लिखा कि क्या कभी आपने मोदी जी को मोदी साहेब कह कर संबोधित किया है?

आगे यूजर ने लिखा कि आतंकवादी वो है जो कश्मीरियों की जमीन पे कब्जा करके बैठे हैं और उनके अपने घर पर, तुम लोग नस्ली रेपिस्ट हो। पता नहीं क्या करते होंगे अपने मां बहनों के साथ।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story