सुब्रमण्यम स्वामी के 'डी गैंग' ट्वीट पर जावेद अख्तर की धमकी, कहा- 'कोर्ट में देख लूंगा'

सुब्रमण्यम स्वामी के डी गैंग ट्वीट पर जावेद अख्तर की धमकी, कहा- कोर्ट में देख लूंगा
X
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गीतकार जावेद अख्तर के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वामी के 'डी गैंग' वाले ट्वीट पर जावेद अख्तर भड़क गए और कोर्ट में देख लेने की धमकी दी।

बॉलीवुड फिल्म गीतकार जावेद अख्तर और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बीच ट्वीटर वॉर जारी है। जावेद अख्तर ने सुब्रमण्यम स्वामी को कोर्ट में देखने की बात तक कह डाली है। दरअसल, सुब्रमण्यम ने जावेद अख्तर का नाम 'डी गैंग' यानी 'दाऊद' के साथ जोड़ा था। इस का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट पर यूजर्स ने अभी तक रिएक्शन्स आ रहे है। जावेद और स्वामी की लड़ाई को देख एक यूजर ने लिखा- 'आग से खेल रहो हो जावेद बाबू, विनाशकाले विपरीत बुद्धि', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'स्वामी के ताप से एक ही आदमी बचा सकता है, खुद स्वामी, कहीं बची कुची भी न उतर जाए'

दरअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने सुब्रमण्यम स्वामी के 'डी गैंग' वाले वार पर पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा- 'अगर मिस्टर स्वामी में इतनी हिम्मत है तो वो ये कहे और साबित करे कि मैं कभी दाऊद से मिला था या मैनें कभी दाऊद को कुछ दूरी से देखा भी है या फिर मेरा किसी भी तरह से दाऊद से कॉन्टैक्ट था तो मैं कहता हूं कि मैं उन्हें फिर कोर्ट में देख लूंगा'

नहीं थम रही जावेद अख्तर और सुब्रमण्यम स्वामी की लड़ाई, कहा मुझे डराने की कोशिश मत करना

आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी और जावेद अख्तर की ये लड़ाई 14 मार्च को शुरू हुई थी, सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर साल 2018 की मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर शेयर की थी। इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'ऑस्टिया में सात मस्जिद बंद और 60 इमाम निकाले गए', स्वामी के इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने कमेंट किया और लिखा- 'ठीक वैसे ही, जैसे कि आपको हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से निकाला गया था, आप इसी लायक हैं और मैं श्योर हूं कि इन इमामों ने भी कुछ ऐसा ही काम किया होगा, आप सभी एक ही डाल के पंछी हैं, आप सभी नफरत फैलाने के लिए पंख फैलाते हैं', इस ट्वीट के बाद से ही दोनों के बीच घमासान जारी है।

Tags

Next Story