जया बच्चन का उत्तराखंड सीएम पर वार, कहा- 'क्या अब आप महिलाओं के कपड़े से तय करेंगे उनके संस्कार ?'

तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्तराखंड के नए-नए मुख्यमंत्री बने है और बनते ही विवादों में भी छा गए है। तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर जो बयान दिया है, उस पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तीरथ सिंह के खिलाफ पोस्ट कर रहे है। इस कड़ी में जया बच्चन ने भी अपनी आवाज उठाई है और उत्तराखंड सीएम के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। जया बच्चन का तीखा वार देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहे है।
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते, जो इस पोस्ट पर बैठे है उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के जमाने में ऐसे बयान दे रहे है। क्या आप किसी के संस्कृति कपड़ो से तय करेंगे। ये एक घटिया सोच है जो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बढ़ावा देती है। जया बच्चन हर एक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती है। जया बच्चन से पहले उनकी नातिन ने भी तीरथ सिंह रावत को आड़े हाथ लिया था।
Such statements don't befit a CM. Those on higher posts must think & make public statements. You say such things in today's times, you'll decide who's cultured & who's not based on clothes! It's bad mindset & encourages crimes against women: SP MP Jaya Bachchan on Uttarakhand CM pic.twitter.com/QsdjGRU43d
— ANI (@ANI) March 18, 2021
नव्या ने सोशल मीडिया पर सीएम के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'WTF... हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए... यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है।' वहीं अपने दूसरे पोस्ट में नव्या ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी एक रिप्ड जींस में फोटो भी शेयर कर दी और लिखा- 'मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी... शुक्रिया।' नव्या का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS