जूही चावला आपको देंगी मोटा ईनाम, अगर कर दोगे उनका ये जरूरी काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला से अगर आप मिलना चाहते है और उनसे महंगा इनाम पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक काम करना होगा। काम ये है कि जूही चावला का मुंबई एयरपोर्ट पर झूमका गुम हो गया है, उसे ढूंढ निकालना है। काम मुश्किल है, इसका अंदाजा जूही चावला को भी है। तभी उन्होंने झूमके को ढूंढने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है।
जूही ने ट्विटर पर झूमके के गुम हो जाने की जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने झूमके की दूसरी जोड़ी की फोटो शेयर की और लिखा- 'सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थीं। एमिरेट्स काउंटर पर मैनें चैक इन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इस बीच कहीं मेरा डायमंड का झुमका गिर गया। अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाऊंगी। अगर किसी को मेरा झुमका मिलता है, तो वो पुलिस को इसकी सूचना दें, ये मेरी मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं। प्लीज ढूंढने में मेरी हेल्प करे।'
Kindly help 🙏 pic.twitter.com/bNTNYIBaZ2
— Juhi Chawla (@iam_juhi) December 13, 2020
जूही ने अपनी इस पोस्ट में आगे ये भी लिखा- 'जो भी मेरे ईयररिंग को ढूंढ देगा मैं उसे इनाम दूंगी।' जूही का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि मैं आशा करता हूं कि जूही को उनका झुमका जल्द मिल जाए। तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा- 'आपने अपने झुमके के गुम होने पर ट्वीट किया इसका मतलब है कि वो आपके लिए बेहद खास था। आशा करता हूं कि वो आपको जल्द मिल जाए। बेस्ट ऑफ लक।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS