आखिर क्यों काजल अग्रवाल को करनी पड़ी कोरोना काल में शादी, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

आखिर क्यों काजल अग्रवाल को करनी पड़ी कोरोना काल में शादी, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
X
आखिर क्यों काजल अग्रवाल को कोरोना काल में शादी करनी पड़ी। इसका खुलासा काजल अग्रवाल ने खुद एक इंटरव्यू में किया।

30 अक्टूबर को काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में काजल ने बताया कि वो तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और इससे पहले सात साल तक दोस्त रहे थे। हम एक दूसरे से अक्सर मिलते थे। उन्होंने आगे बताया कि लॉकडाउन के दौरान हम एक-दूसरे से नहीं मिले, हम ग्रॉसरी स्टोर में मास्क लगाकर एक दूसरे से मिलते थे। इस दौरान हमें एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते है।

इंटरव्यू में गौतम के मैरिज प्रपोजल के बारे में बताते हुए काजल अग्रवाल ने बताया कि 'गौतम फिल्मी टाइप नहीं है.. उन्होंने प्रपोज के लिए कोई ताम झाम वाला तरीका नहीं अपनाया। हमारे बीच दिल से निकली इमोशनल कन्वर्सेशन की हमारा प्रपोजल थी। गौतम अपने भावनाओं को लेकर काफी ईमानदार थे। जिस तरह से उन्होंने अपने इमोशन एक्सप्रेस किए कि वो मेरे साथ अपनी लाइफ बिताना चाहते है, लेकिन तब मैं इसको लेकर ज्यादा श्योर नहीं थी।

आपको बता दें कि गौतम और काजल का अफेयर जितना प्राइवेट रहा है, उतनी ही चर्चाएं शादी की हुई है। दोनों की शादी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। काजल ने अपनी शादी में अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया गया लंहगा पहना था। लंहगे में लाइट ग्रीन एंड पिंक कॉम्बिनेशन था। जिसमें काजल काफी खूबसूरत लग रही थी। काजल ने मुंबई स्थित ताज कोलाबा में सात फेरे लिए। काजल ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों का कोरोना टेस्ट किया गया था।

Tags

Next Story