आलिया भट्ट पर फिर बरसीं कंगना रनौत, 'आलिया की फोटो पर सुशांत की हत्या से ज्यादा रिएक्शन आता है'

आलिया भट्ट पर फिर बरसीं कंगना रनौत, आलिया की फोटो पर सुशांत की हत्या से ज्यादा रिएक्शन आता है
X
कंगना रनौत ने एक बार आलिया भट्ट पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'आलिया की फोटो पर सुशांत की हत्या से ज्यादा रिएक्शन आता है'

बॉलीवुड की क्वीन अब कॉन्ट्रोवर्सी की क्वीन बनती जा रही हैं। सुशांत सिंह की मौत के बाद से वो नेपोटिज्म का मुद्दे को लेकर कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स पर निशाना साध रही है। उनके निशाने पर मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट भी है। एक बार भी आलिया भट्ट को लेकर कंगना रनौत ने निशाना साधा है। कंगना ने एक ट्वीट किया है, इस ट्वीट को जमकर रिट्वीट किया जा रहा है। लोग कंगना रनौत के ट्वीट से सहमति जता रहे है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा- 'कितना मामूली है आउटसाइडर का खून यहां इस इंडस्ट्री में की आलिया भट्ट की फोटो पर सुशांत की हत्या से ज्यादा रिएक्शन आता है, वाह रे इंडस्ट्री वाह !!!' ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को रिट्वीट कर और लाइक कर लोग कंगना रनौत के इस ट्वीट से सहमति जता रहे है। कंगना के इस नए ट्वीट को समझने के लिए आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के एक पोस्ट के बारे में समझना होगा।

दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर फैंस के साथ-साथ कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने कमेंट किया और फोटो को लाइक भी किया। इन स्टार्स में रणवीर सिंह से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तक के नाम शामिल है। रणवीर सिंह ने कमेंट में लिखा- 'Awwwwwwwwww', ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा- 'Too Sweet', दीपिका पादुकोण ने कमेंट में लिखा- 'Cutie!', फोटो पर दिए रिएक्शन को लेकर ही कंगना रनौत ने ये ट्वीट किया है।

Tags

Next Story