'सोनिया सेना' और उद्धव ठाकरे पर भड़की कंगना रनौत, कहा- 'महाराष्ट्र के लोग आपसे खुश नहीं है'

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तनातनी की माहौल अभी तक शांत नहीं हुआ है। पिछले काफी दिनों से कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच कॉल्ड वॉर चल रही है। अब एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी पर कंगना रनौत ने हमला बोला है। कंगना ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। ये वीडियो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में कंगना रनौत उद्धव ठाकरे को निशाने पर ले रही है, तो वहीं सोनिया गांधी को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया।
वीडियो में कंगना रनौत कह रही है- 'उद्धव ठाकरे, तुमने कल अपने भाषण में मुझे गाली दी। नमक हराम कहा, इससे पहले भी सोनिया सेना के कई लोगों ने मुझे गंदी गालियां दी है। धमकाया है, मेरा जबड़ा तोड़ना या खुलकर मार मार देना या हरामखोर कहना... इस तरह की कई अभद्र गालियां पहले भी मुझे सोनिया सेना ने दी है। लेकिन आप नहीं दिखेंगे कि जो भी नारी सशक्तिकरण के जो ठेकेदार है, उन्होंने कुछ नहीं कहा। उसी भाषण में आपने जो हिमाचल है, जो मां पार्वती की जन्मभूमि है, उन्हें हिमाचल पुत्री कहा जाता है। महादेव की कर्मभूमि है।'
अपने इसी बयान को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा- 'आज भी कण-कण में मां पार्वती और शिव यहां बसे हुए है। इसे देव भूमि कहा जाता है। इसके बारे में आपने इतनी ज्यादा तुच्छ बातें की है। एक मुख्यमंत्री होकर, आपने पूरे राज्य को नीचे गिराया है, क्योंकि आप सिर्फ एक लड़की से नाराज है और वो लड़की आपके बेटे की उम्र की है। मुख्यमंत्री जी आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे जब मुझे धमकाने के बाद मैनें मुंबई की तुलना, क्योंकि वहां आजाद कश्मीर के नारे लगे थे और आपकी सोनिया सेना ने ही उसे डिफेंड किया था, इसलिए मैनें उसकी तुलना पीओके से की थी, तो संविधान को बचाने वाले है, वो उछल कर आए थे'
वीडियो में कंगना रनौत आगे कहती हुई दिखाई दे रही है कि- 'पर कल आपने भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से की, अब वो संविधान वाले नहीं आएंगे, क्योंकि अब उनके मुंह में कोई पैसा नहीं ठूंस रहा है। मैं बात कहना चाहती हूं कि जितने भी भक्त लोग है। उनका एक रवैया मैनें देखा है कि आपकी कोई सहायता नहीं करता है, वो ये कहते है कि अगर आप देशभक्ति के बारे में बात करते है, देश के लिए कुछ करते है तो कौन सा आप हम पर एहसान करते है। आप खुद के लिए कर रहे है। वो कहते है कि न हमारे पास पैसे है, न हमें ठूंसने आते है। लेकिन देश विद्रोह के लिए आपके मुंह में पैसे ठूंसे जाते है। तो ये जो संविधान को बचाने वाले है, कल एक मुख्यमंत्री ने लड़की को सरेआम गाली दी, तो कुछ नहीं कहेंगे। मुख्यमंत्री जी मैं आपसे कहना चाहती हूं कि सत्ताएं आती जाती है, आप सिर्फ सरकारी नौकर है और महाराष्ट्र के लोग आपसे खुश नहीं है। सत्ताएं आती-जाती है, लेकिन जो इंसान एक बार सम्मान खो देता है वो उसे नहीं पा सकता है। जय हिंद! '
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS