कंगना रनौत की दहाड़, 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है ? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'

कंगना रनौत की गैरहाजिरी में आज उनके ऑफिस पर आज बीएमसी वालों ने धावा बोला। बुलडोजर समेत कई औजारों को लेकर बीएमसी के अधिकारी उनका ऑफिस तोड़ने पहुंच गए। बीएमसी कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस की कई महंगी चीजें और फर्नीचर्स को तहस-नहस कर दिया। कंगना रनौत इस मामले पर सोशल मीडिया के जरिए नजर बनाए हुए थीं। इस कार्रवाई को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए कंगना मुबंई पहुंचने का इंतजार कर रही थी। मुंबई के खार स्थित अपने घर पहुंचते ही कंगना ने एक वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।
इस वीडियो में कंगना रनौत कह रही है- 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है ?, कि तूने फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ के मुझ से बहुत बड़ा बदला लिया है, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है। याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है कि तूमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पत तो था कि कश्मीरी पड़ितों पर क्या बीती होगी ?, आज मैनें महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को भी जगाऊंगी, क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ है, इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने है और उद्धव ठाकरे, ये जो क्रूरता है, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये जो मेरे साथ हुआ, क्योंकि इसके कुछ मायने है, 'जय हिंद जय महाराष्ट्र'
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इससे पहले कंगना (Kangana Ranaut) ने बीएमसी की कार्रवाई को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में शिवसेना सरकार को 'बाबर' तक कह डाला। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई। ये मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है। आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा। मगर याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा।' इसके अलावा, उन्होंने एक ट्वीट में बीएमसी कर्मचारियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की फोटोज भी शेयर की। इन फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'पाकिस्तान... #लोकतंत्र की हत्या'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS