कंगना रनौत ने बिकिनी में फोटो की शेयर, यूजर्स बोले- 'लो साड़ी से बिकिनी... मोदी जी क्या बोलेंगे...'

कंगना रनौत ने बिकिनी में फोटो की शेयर, यूजर्स बोले- लो साड़ी से बिकिनी... मोदी जी क्या बोलेंगे...
X
22 दिसंबर को कंगना रनौत ने साड़ी में कई फोटोज ट्विटर पर शेयर किए थे और आज कंगना ने बिकिनी में अपनी एक फोटोज शेयर की है। जिसके चलते वो ट्रोल हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कल यानी 22 दिसंबर को कंगना रनौत ने साड़ी में कई फोटोज ट्विटर पर शेयर किए थे और आज कंगना ने बिकिनी में अपनी एक फोटोज शेयर की है। जिसको लेकर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। इस फोटो में नजर आ रहा है कि कंगना किसी आइलैंड पर है। कंगना ने इस फोटो पर एक घंटे में 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है। अब ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- 'गुड मॉर्निंग दोस्तों, अपनी जिंदगी में जिन सबसे रोमांचक जगहों पर मैं गई हूं, मैक्सिको उनमें से एक है, खूबसूरत लेकिन अनप्रिडिक्टेबल प्लेस। ये तस्वीर मैक्सिको के एक छोटे से आइलैंड तुलुम की है।' फोटो में कंगना रेड बिकिनी पहने हुए बीच पर बैठी हुई ही है। कैमरे की तरफ कंगना का बैक है। इस फोटो को लेकर यूजर्स कंगना को जमकर ट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

एक यूजर ने लिखा- 'बिकिनी में फोटो खिंचवाना ये सभ्यता नहीं अभद्रता है', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'कपड़े कहां गए तुम्हारे', इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा- 'लो साड़ी से बिकिनी... मोदी जी क्या बोलेंगे, क्या यही है हमारी संस्कृति' बात करें अगर काम की, तो कंगना रनौत पिछली बार फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने कबड्डी की नेशनल प्लेयर का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीता गुप्ता जैसे सितारों ने काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था।

Tags

Next Story