किसान यूनियन ने कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ, किसानों को 'आतंकवादी' कहने पर दिया मुंहतोड़ जवाब

किसान यूनियन ने कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ, किसानों को आतंकवादी कहने पर दिया मुंहतोड़ जवाब
X
Kangana Ranaut: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कंगना रनौत के उस ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें कंगना रनौत ने इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि ये किसान नहीं... आतंकवादी है... जो भारत को बांटना चाहते है...'

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों की संख्या में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। पिछले दो महीनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दिए हुए है। किसान आंदोलन ने जहां सरकार की नीदें उड़ाई हुई है, तो वहीं आम आदमी से लेकर सितारें भी इस मुद्दे को लेकर अपने विचार रख रहे है। इस कड़ी में लगातार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी किसान आंदोलन पर अपनी राय रखती आई है। जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के ट्वीट से किसान नाराज है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा और अपनी भाषा में करारा जवाब दिया। युद्धवीर सिंह ने कंगना रनौत के उस ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें कंगना रनौत ने इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि ये किसान नहीं... आतंकवादी है... जो भारत को बांटना चाहते है...'

कंगना रनौत के इस ट्वीट का जवाब देते हुए युद्धवीर सिंह ने लिखा- 'ये ठंड में ठिठुरते आंदोलनरत किसानों को आतंकवादी कहती है... सरकार इनको Y-श्रेणी की सुरक्षा देती है...रे छोरी कान खोल के सुन, जब इस दुनिया में चीन-पाकिस्तान जैसे देशों का नामोनिशान नहीं था, तब से ये किसान अपनी मिट्टी को खून पसीने से सींचकर देश का पेट भर रहे है...' आपको बता दें कि इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट में लिखा था- 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?' इस पोस्ट में रिहाना ने आगे #FarmersProtest का इस्तेमाल भी किया।

पॉप स्टार रिहाना के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भड़कते हुए जवाब दिया और लिखा- 'कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी है... जो भारत को बांटना चाहते है... ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे... शांति से बैठो बेवकूफ... हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें।'

Tags

Next Story