तापसी पन्नू को यह क्या कह गयी कंगना रनौत, खुद एक्ट्रेस के फैंस ने ही लगा दी क्लास

कंगना रनौत(Kangan Ranaut) और तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) दोनो ही बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। लेकिन इनके बीच कुछ खास बनती नहीं हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनो को एक दूसरे पर कटाक्ष करते देखा गया है। यह दोनो एक- दूसरे को ताना मारने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। हम लोग कंगना को तो जानते ही है। कोई भी मौका हो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री या फिर कोई पॉलिटिकल फिगर वह हर किसी को आड़े हाथों लेने से बाज़ नहीं आती है। अब हाल ही में ट्विटर पर कंगना ने एक ट्वीट किया है, जिस पर खुद कंगना के फैंस ने उनकी क्लास लगा दी है।
दरअसल, एक वेबसाइट ने तापसी पन्नू के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें लिखा था, तापसी पन्नू बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो अपने कड़वे जवाबों के लिए जानी जाती हैं। लोग तापसी पन्नू को कंगना रनौत की सस्ती कॉपी बताते हैं। तापसी पन्नू पप्पू गैंग की सदस्य भी हैं। उस पोस्ट पर कंगना ने तापसी को लेकर ट्वीट किया, 'हाहाहा, शीमैन तो आज बहुत खुश होगी।' बस इतना लिखना था कि कंगना के फैंस उन पर भड़क गये।
उन्होंने एक्ट्रेस को इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने कमेंट किया, आपके ऐसे शब्दों का इस्तेमान करने से आप में और बॉलीवुड में क्या फर्क है? एक ने कमेंट किया, वह आपकी तरह अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह आपसे बेहतर इंसान हैं। तो एक ने कहा, जब आपको फिल्मों में और एयरपोर्ट पर देखते हैं तो आप एक प्रतिष्ठित महिला लगती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आप बिल्कुल उसके अलग हैं। इन कमेंट्स को पढ़ने के बाद कंगना ने एक यूजर को जवाब दिया, 'शीमैन होना चीप है? ये कैसी बात कर रहे हो। मुझे लगा ये उनके टफ लुक्स के लिए कॉम्पलीमेंट है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप इतना नेगेटिव कैसे सोच सकते हैं।'
Being a she man is cheap ? How rude Nayan.... I think it's a compliment for her tough looks ... why you thinking only negative I don't understand...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 24, 2021
बता दें कि कंगना और तापसी के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर चलती ही रहती है। इससे पहले भी कंगना, तापसी पन्नू को लेकर कुछ ऐसे ही बाते सोशल मीडिया पर कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने पर तापसी ने दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, जाह्नवी कपूर समेत कंगना की तारीफ की थी। दरअसल, अवॉर्ड जीतने के बाद तापसी ने अपनी स्पीच में कहा था, 'कंगना बाउंड्री को और आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया। आप हर साल अपनी बेहतरीन एक्टिंग से एक नया बेंचमार्क सेट कर रही हैं।' तापसी की इस स्पीच को सुनने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया था। कंगना ने लिखा था, शुक्रिया तापसी, आप विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड डिसर्व करती हैं। आपसे ज्यादा इसके काबिल कोई नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS