'थलाइवी' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रो पड़ी कंगना रनौत, कहा- 'याद नहीं... आखिरी बार कब रोई थी'

थलाइवी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रो पड़ी कंगना रनौत, कहा- याद नहीं... आखिरी बार कब रोई थी
X
Kangana Ranaut: फिल्म 'थलाइवी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कंगना रनौत इमोशनल हो गई। उनके आंखों में आंसू देख फैंस भी भावुक हो उठे।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कंगना रनौत इमोशनल हो गई। उनके आंखों में आंसू को देख फैंस भी भावुक हो उठे। कंगना रनौत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कंगना कहती नजर आ रही है कि वो अपने लाइफ में कभी ऐसे आदमी से नहीं मिलीं, जिसने मेरे टैलेंट को लेकर मुझे खराब फील ना करवाया हो। ये बोलते हुए कंगना रनौत भावुक हो जाती है।

वीडियो में कंगना आगे कहती है कि मैं इमोशनल महसूस कर रही हूं... आम तौर पर मेरे साथ ऐसा नहीं होता।' फिल्म डायरेक्टर एएल विजय की बात करते हुए कंगना कहती है कि 'ये वो है, जिन्होंने मेरी काबिलियत को लेकर मुझे अच्छा फील करवाया। एक निर्देशक होने के नाते मैंने उनसे सीखा कि अपने कलाकारों के साथ कैसे बर्ताव करें।' इस वीडियो को कंगना ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'मैं खुद को बब्बर शेरनी कहती हूं, क्योंकि मैं कभी नहीं रोती। मैं किसी को यह मौक़ा नहीं देती कि वो मुझे रुला सके। याद नहीं, आखिरी बार कब रोई थी, लेकिन आज खूब रोई और रोकर अच्छा लगा।' आपको बता दें कि 'थलाइवी' के ट्रेलर को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। तीन मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर के सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स है। जैसे- 'महाभारत का दूसरा नाम है जया', 'अभी तो सिर्फ पंश फैलाएं हैं उड़ान भरना अभी बाकी है', 'स्वाभिमान की इस लड़ाई में गिर सकते हैं, जख्मी हो सकते हैं पर अब पीछे नहीं हट सकते' और 'अगर मुझे मां समझोगे तो मेरे दिल में जगह मिलेगी अगर मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें..'

Tags

Next Story