कंगना-दिलजीत के बीच 'तू-तड़ाक', पंजाबी सिंगर ने पूछा- 'तूने कितनों की चाटी है काम के लिए ?'

कंगना-दिलजीत के बीच तू-तड़ाक, पंजाबी सिंगर ने पूछा- तूने कितनों की चाटी है काम के लिए ?
X
कंगना ने बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताते हुए मजाक उड़ाया था। इसको लेकर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी कंगना पर हमला बोला।

कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर जमकर लड़ाई हो रही है। आलम ये है कि बात तू-तड़ाक पर आ गई है। दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने जमकर ट्वीट किए थे। इस कड़ी में उन्होंने प्रदर्शन में शामिल एक बुजुर्ग दादी को शाहीन बाग वाली दादी बताया। कंगना ने बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताते हुए मजाक उड़ाया था। इसको लेकर पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने जमकर निशाना साधा और अब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी कंगना पर हमला बोला।

दिलजीत के बातों का कंगना को इतना बुरा लगा कि उन्होंने दिलजीत को करण जौहर का पालतू तक बता दिया। दिलजीत ने अपने एक ट्वीट में बीबीसी की ओर से महिंदर कौर से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- 'प्रूफ के साथ सुन लो कंगना रनौत। जो पॉलिटिक्स करनी है करो। लेकिन हमारी माताओं को कुछ भी कहने से पहले तमीज सीखो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोल जाए।'

दिलजीत के ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा- 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थीं, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखीं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्‍या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्‍म करो।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा- 'तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है...? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की...? ये बॉलिवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं... झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो।'

ये लड़ाई यही नहीं थमी। कंगना ने दिलजीत को इस पर जवाब दिया और लिखा- 'ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमचे नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कॉमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी। इसका जवाब देते हुए देते हुए दिलजीत ने ट्वीट में लिखा- 'तूने कितनों की चाटी है काम के लिए ?, मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नहीं करता मैडम... बॉलीवुड वाले आ के कहते है फिल्म कर लो सर। मैं तुम्हें बता रहा हूं कि हम बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले है।'

Tags

Next Story