कंगना रनौत की मां आशा रनौत हुई मोदी सरकार की फैन, कांग्रेस को छोड़ थामा BJP का दामन

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन विवादों के बीच बीएमसी ने कंगना का ऑफिस ढहा दिया। बीएमसी की इस कार्रवाई के पीछे ज्यादातर लोग शिवसेना का हाथ बता रहे है। इस सब खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। बीजेपी में शामिल होने पर आशा रनौत ने पार्टी का आभार प्रकट किया और बेटी कंगना को वाई-प्लस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मां आशा रनौत ने कहा- 'मेरी बेटी कंगना रनौत के साथ जो हुआ, उसके बाद मुझे बीजेपी में आना ही पड़ा। पूरे देश की दुआएं कंगना के साथ हैं। मुझे गर्व है कि मेरी बेटी हमेशा सच के साथ खड़ी होती है। मैं गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देती हूं। हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, कंगना के दादा स्वर्गीय सरजू राम मंडी के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रह चुके है। ये बात बीजेपी पार्टी जानती थी, बावजूद इसके उन्होंने हमारी मदद की, ऐसा कर मोदी सरकार ने हमारा दिल जीत लिया है। अब पूरी तरह से बीजेपी के हो गए है।'
आपको बता दें कि कंगना रनौत लगातार शिवसेना और कांग्रेस पर हमला कर रही है। कंगना ने आप की अदालत में बाला साहेब ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि बाला साहेब ठाकरे उनके फेवरेट आइकन है, लेकिन उनकी पार्टी की अब हालत बद्दतर हो गई है। कंगना ने ट्वीट में लिखा- 'ग्रेट बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबन्धन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की हालत को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS