ट्रोलर्स को कंगना रनौत की दो टूक, 'मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं'

ट्रोलर्स को कंगना रनौत की दो टूक, मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं
X
ट्रोलर्स को कंगना रनौत की दो टूक, कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए कहा- 'मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड होती रहती है। वो अपनी बयानों से सुर्खियां बटोरती रहती है। एक बार फिर कंगना ने ट्वीट के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कंगना ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वो सर कटा सकती है लेकिन सर झुका नही सकती। वो अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेंगीं। कंगना रनौत ने ये ट्वीट ऐसे वक्त पर किया है, जब उन्हें जया बच्चन पर किए गए पलटवार को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कंगना का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- 'मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं। राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी। सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता किया है, नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।' आपको बता दें कि जया बच्चन को जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) को दिए गए जवाब पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने आपत्ति जताई। स्वरा भास्कर ने लिखा- 'घिनौना, शर्मनाक कमेंट, बस करो प्लीज, अपने जहन की गंदगी खुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें खुशी खुशी सुनूंगी और ये कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज्जा भारतीय संस्कृति का पहला सबक है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो।' स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे है। इनके अलावा कई लोग भी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे है।

Tags

Next Story