कंगना रनौत की तरफ से रंगोली चंदेल का वार, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बताया B ग्रेड एक्ट्रेस

कंगना रनौत की तरफ से रंगोली चंदेल का वार, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बताया B ग्रेड एक्ट्रेस
X
कंगना रनौत के मुंबई वाले ऑफिस पर जब बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था, तब तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने इसका मजाक बनाया था। बीएमसी के खिलाफ कंगना रनौत बॉम्बे हाईकोर्ट गई और इस केस में उन्हें जीत मिलीं। ऐसे में इसकी भड़ास अब रंगोली ने पोस्ट के जरिए निकालीं और तापसी और स्वरा को ही ग्रेड एक्ट्रेस बताया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके खिलाफ हो रहे वार का कंगना अपने पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस में कंगना का साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी दे रही है। रंगोली चंदेल का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में रंगोली ने दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अपने निशाने पर लिया है। ये एक्ट्रेसेस कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर है।

आपको बता दें कि कंगना रनौत के मुंबई वाले ऑफिस पर जब बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था, तब तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने इसका मजाक बनाया था। बीएमसी के खिलाफ कंगना रनौत बॉम्बे हाईकोर्ट गई और इस केस में उन्हें जीत मिलीं। ऐसे में इसकी भड़ास अब रंगोली ने पोस्ट के जरिए निकालीं और तापसी और स्वरा को ही ग्रेड एक्ट्रेस बताया।

पोस्ट में रंगोली लिखती है- 'जब हमारा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा था, हम टूटे हुए थे, उस समय स्वरा और तापसी जैसी बी ग्रेड एक्ट्रेस कंगना के टूटते ऑफिस पर हंस रही थीं. उन्होंने तो उस कार्रवाई को भी सही बता दिया था. मैं तो इस बात के लिए उन्हें कोर्ट में भी घसीट सकती हूं, लेकिन कंगना ने मुझे रोक लिया. इनके जैसे लोग कंगना के बारे मे जो भी बाते करते हैं, उन पर आप सभी कभी विश्वास ना करें।'

Tags

Next Story