बॉलीवुड के खिलाफ बोलने पर जया बच्चन ने जताया ऐतराज, तो कंगना रनौत बोलीं- 'थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए'

बॉलीवुड के खिलाफ बोलने पर जया बच्चन ने जताया ऐतराज, तो कंगना रनौत बोलीं- थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए
X
बॉलीवुड के खिलाफ बोलने पर जया बच्चन ने राज्यसभा में ऐतराज जताया। जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत ने ट्वीट किया और कहा- 'थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए'

राज्यसभा में आज जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथ लिया। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले के बाद से कंगना रनौत बॉलीवुड माफियाओं के खिलाफ बोल रही है। इसको लेकर जया बच्चन ने कहा- 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।'

आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 'गटर' शब्द का इस्तेमाल एक ट्वीट में किया था। इस ट्वीट में कंगना ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा था- 'अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलिवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगे। उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलिवुड जैसे गटर को साफ करेंगे।' सदन में जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर कंगना रनौत ने जवाब के तौर पर एक ट्वीट किया।

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा- 'जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।' कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोग कंगना के इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Tags

Next Story