आमिर खान और अनुष्का शर्मा के खिलाफ कंगना रनौत ने खोला मोर्चा, सुशांत केस पर चुप्पी को लेकर साधा निशाना

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट के इस फैसले पर लोगों ने खुशी जताई। इस कड़ी में तमाम सेलिब्रेटीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। लेकिन अभी भी कुछ सितारें है, जो इस केस को लेकर कुछ नहीं बोले है। इस सितारों की चुप्पी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने निशाना साधा है। कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को आड़े हाथ लिया है। आपको बता दें कि आमिर खान ने सुशांत केस को लेकर कोई प्रतिक्रिया अभी तक दी है।
आमिर खान (Aamir Khan) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए एक वेबसाइट के इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने सीबीआई जांच के लिए आवाज नहीं उठाई है। उन शख्स में आमिर खान भी शामिल हैं। आमिर खान ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा, यहां तक कि सुशांत ने उनके साथ पीके में काम किया है।' कंगना ने आरोप लगाया कि ये पूरी इंडस्ट्री एक गैंग के तौर पर काम करता है। कंगना रनौत ने न सिर्फ आमिर खान की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर भी वार किया।
कंगना ने कहा- 'आमिर ने कुछ नहीं कहा, अनुष्का शर्मा भी पूरी तरह से चुप हैं'। कंगना ने आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी का उदाहरण देते हुए कहा कि आपके सहयोगी जो आपके इंडस्ट्री में काम करते हैं, उनकी मृत्यु हो जाती है और आपके पास कहने के लिए एक शब्द भी नहीं है ?' उन्होंने आगे कहा कि अब कुछ लोगों ने इस मामले पर बात की है, उनमें से ज्यादातर लोग अभी भी छिपा रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना ने दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दीपिका ने सुशांत की मौत के बाद मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का काम शुरू कर दिया है। वो एक्टक की मौत को एक बिजनेस में बदलने की कोशिश कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS