'रानी लक्ष्मीबाई' और 'जयललिता' के बाद अब कंगना रनौत निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार

रानी लक्ष्मीबाई और जयललिता के बाद अब कंगना रनौत निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार
X
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी यानी अब राजनीति का ताकतवर किरदार जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है। इसका खुलासा खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए किया। हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है।

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मी और फिल्म 'थलाईवी' में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का रोल निभाने के बाद अब कंगना रनौत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी यानी अब राजनीति का ताकतवर किरदार जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है। इसका खुलासा खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए किया। हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, कंगना रनौत का ये प्रोजेक्ट आखिरी चरण पर है। ये एक पीरियड फिल्म है, जो लोगों को देश के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक हालात को बेहतर ढंग से समझाने की कोशिश करेगी। फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों के चेहरे शामिल होंगे। फिल्म को लेकर कंगना ने बताया कि ये फिल्म एक किताब पर आधारित है। हालांकि, किताब के नाम का खुलासा उन्होंने नहीं किया। लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दो बड़े फैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।

कंगना ने ट्विटर पर इंदिरा गांधी की फोटो सेयर की और साथ में मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की पंक्तियां भी लिखीं, जो इंदिरा के बारे में कही गयी थीं- 'वो बहुत खूबसूरत थीं... उस तरह की खूबसूरत नहीं, जिन्हें दिवारों पर टांगा जाता है.. उनका चेहरा ऐसा था, जैसे राजा के इशारे से पहले ही सारी तलवारें खींच ली गयी हों।' कंगना ने इंदिरा के लुक में अपनी पुरानी फोटो भी शेयर की। ये उनका पुराना फोटोशूट है। अपने इस किरदार को निभाने के लिए कंगना काफी एक्साइटिड है।

Tags

Next Story