कंगना रनौत ने शेयर की जावेद अख्तर की शायरी तो लोगो ने की खिंचाई, बताया चालाक और चतुर

कंगना रनौत ने शेयर की जावेद अख्तर की शायरी तो लोगो ने की खिंचाई, बताया चालाक और चतुर
X
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी फोटो के साथ जावेद अख्तर की शायरी पोस्ट की है। इस पोस्ट पर लोग कंगना की खिंचाईं करने लगे हैं।

कंगना अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। चाहे कोई बात फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हो या फिर बात हो रही हो सरकार की कंगना हर मामलें में अपनी प्रतिक्रिया देती ही हैं, जिसके चलते कंगना हमेशा सुर्खियों में रहती ही हैं। अभी हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर से अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ कंगना ने जावेद अख्तर की एक कविता भी पोस्ट की है। अब कंगना के जावेद अख्तर की कविता पोस्ट करने पर लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दरअसल एक दिन पहले ही कंगना ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जावेद अख्तर की एक कविता भी लिखी। इसमें लिखा था, 'ख़ैर मैं प्यासा रहा मगर उसने इतना तो किया मेरी पलकों की क़तारों को वो पानी दे गया, उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी, ग़म भी शायद वो बराए मेहरबानी दे गया, उम्र भर दोहरूँगा ऐसी कहानी दे गया- जावेद अख़्तर'। कंगना की इस पोस्ट पर लोगो ने न केवल उनकी आलोचना की बल्कि खिंचाई भी करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आप सबसे बड़ी दोगली हैं। कुछ महीने वह यह जावेद अख्तर पर आरोप लगा रही थीं और अब। दरअसल यह अपनी सही जगह पर हैं। यह बहुत धूर्त और चालाक हैं मगर समस्या हम लोगों के दिमागों में हैं।' एक अन्य यूजर ने कंगना को जाहिल कहते हुए लिखा, 'जावेद अख्तर को गाली देने वाले जाहिल, जावेद अखतर की शायरी पढ़ रहे हैं।'



आपको बता दें कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच पिछले साल से तनातनी चल रही है। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे। कंगना का कहना था कि रितिक रोशन के मामले में जावेद अख्तर ने उन्हें केस वापस लेने के लिए धमकाया था। इसके अलावा कंगना ने जावेद अख्तर पर बॉलिवुड में कुछ लोगों के साथ मिलकर गैंग चलाने जैसे आरोप भी लगाए थे। कंगना के इन आरोपों के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था जिसकी अभी सुनवाई चल रही है।

Tags

Next Story