क्या कंगना को है 'द डर्टी पिक्चर' न करने का मलाल? जानिए एक्ट्रेस ने इस सवाल पर दिया कैसा जवाब

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने दिये गए बयानो को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में कंगन ने एक नया बयान देकर खुद को फिर से सुर्खियों में शामिल कर लिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि ब्लॉकबस्टर रही 'द डर्टी पिक्चर' के लिए विद्या बालन(Vidya Balan) पहली चॉइस नहीं थीं। कंगना का कहना है कि विद्या बालन से पहले ये फिल्म उन्हें ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ तौर पर मना कर दिया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म में विद्या के बहुत सराहना की है, उन्होंने ये भी कहा है कि शायद वह भी विद्या की तरह इस किरदार को इतने अच्छे से नहीं निभा पाती।
एक मीडिया को दिए गए खास इंटरव्यू में जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को मना करके आज तक दुख हुआ है? तो इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस का कहना था कि, नहीं ऐसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन मुझे लगता है कि डर्टी पिक्चर कमाल की फिल्म साबित हुई थी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने इस किरदार को विद्या बालन से बेहतर किया होता क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में कमाल का काम किया था। लेकिन मुझे लगता है कि जब ये फिल्म मेरे पास आई थी तब मैंने इस फिल्म में अपने लिए कोई पोटेंशियल नहीं देखा था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा,'मैंने कभी किसी बड़े बैनर की फिल्मों में काम नहीं किया है। न मैंने राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, धर्मा प्रोडक्शन किसी बड़े प्रोडक्शन के साथ काम नहीं किया है। यहां तक कि मैंने यशराज फिल्म्स के साथ भी काम नहीं किया और न ही मैंने किसी खान के साथ काम किया है। मैं बॉलीवुड की उन हिरोइन्स में से एक हूं जिन्होंने अपने दम पर अपना नाम कमाया है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है। मैंने किसी बड़े के साथ काम नहीं किया फिर भी आज मैं बॉलीवुड की टॉप लिस्ट एक्ट्रेस में से एक हूं। भले ही डर्टी पिक्चर में यह मौका देखने में मैं फेल हो गई हूं। लेकिन मुझे इसका जरा भी मलाल नहीं है।
कंगना रनौत के वर्कफंट की बात अगर करें तो वह हमें बहुत जल्द फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज की घोषणा जल्द होनी है। बता दें, कंगना की ये फिल्म पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की रिलीज डेट 23 अप्रैल थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलो को मद्देनज़र रखते हुए फिलहाल इस फिल्म की रिलीज अभी टाल दी गयी है। इसके अलावा कंगना 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS