हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की मौत के बाद कंगना रनौत का टूटा सब्र का बाण, बोलीं- 'इन बलात्कारियों को मार दो गोली'

हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की मौत के बाद कंगना रनौत का टूटा सब्र का बाण, बोलीं- इन बलात्कारियों को मार दो गोली
X
हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की मौत के बाद कंगना रनौत का सब्र का बाण टूट गया। कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए कहा- 'इन बलात्कारियों को सरेआम गोली मार दो'

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप और उसकी मौत को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। आपको बता दें कि ये घटना 14 सितंबर की है, चंदपा पुलिस थाना इलाके के पास एक गांव के चार लड़कों ने दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया और फिल गला घोंटकर जान से मारने की भी कोशिश की। पीड़िता को अलीगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बिगड़ती हालत की वजह से उसे दो दिन पहले ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि पीड़िता की रीढ़ की हड्डी और गले में चोट थी।

इस मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष है। इस कड़ी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी गुस्सा फूटा। उसने अपने एक ट्वीट में दोषियों को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की मांग की। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा- 'इन रेपिस्ट को खुलेआम गोली मार दो। इन गैंग रेप का क्या समाधान है, जिनकी संख्या हर साल बढ़ती जा रही है? इस देश के लिए कितना दुखद और शर्मनाक दिन है। हम शर्मिंदा है क्योंकि हम अपनी बेटियों की सुरक्षा में विफल रहे है।'

इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। आज सुबह से ही ट्विटर पर #RIPManishaValmiki, #CBI4HathrasGangRape, #JusticeForManishaValmiki जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे है। वही पीड़िता के परिजन मौत ता जिम्मेदार प्रशासन को मान रहे है। परिजनों ने पीड़िता को एम्स में भर्ती न कराने को लेकर नाराजगी जताई है। पीड़िता के भाई का कहना है कि डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों ने उसे एम्स में भर्ती कराने की लिए बोला था, लेकिन उसे एम्स में न रखकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

Tags

Next Story