Rocky aur Rani Kii Prem Kahani : रॉकी और रानी की रिलीज के बाद कंगना ने शेयर की पोस्ट, बोली- 'कहां बिजी है, नेपो गैंग'

Kangna Reaction Rocky aur Rani Kii Prem Kahani: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। जहां सभी बॉलीवुड हस्तियां इस फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने इसी बीच अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई-भतीजावाद (नेपो) गिरोह के लिए एक नोट शेयर किया है। उनका यह पोस्ट तब सामने आया। जब करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज के साथ निर्देशन में वापसी की। वैसे तो कंगना अक्सर सीधे तौर पर फिल्ममेकर की आलोचना करती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने किसी का नाम नहीं लेते हुए करण जौहर पर हमला बोल दिया।
कंगना ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट
कंगना ने लिखा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मेरे बारे में सुबह से एक भी नकारात्मक खबरें नहीं आईं, फर्जी उद्धरण भी मीडिया को मेल नहीं किए गए, हां मेरे प्रोजेक्ट्स या वर्षों पुरानी फिल्म के दृश्यों के बारे में नकारात्मक या नुकसानदायक अफवाहें संदर्भ से बाहर उपयोग करके उनको कामुक बनाएं। मुझे परेशान भी नहीं किया जा रहा... इतना सन्नाटा क्यों? कहीं लंका में आग तो नहीं लग गई? कोई पता तो करो आज नेपो गैंग कहां व्यस्त है? (सुबह से मेरे बारे में कोई निराधार, नकारात्मक खबर नहीं आ रही है, और किसी ने भी मीडिया में कोई फर्जी उद्धरण नहीं भेजा है। न तो मेरे प्रोजेक्ट के बारे में कोई अफवाह फैल रही है और न ही कोई पुरानी फिल्मों से मेरे कामुक दृश्यों को प्रसारित कर रहा है। इतना चुप क्यों ? किसी को इसकी जांच करनी चाहिए कि नेपो गिरोह आखिर क्या कर रहा है जो इतना सन्नाटा फैला हुआ है।)
कंगना बनाम करण जौहर
पिछले कुछ सालों में कंगना और करण जौहर ने एक-दूसरे पर कई टिप्पणियां की। यह सब 'कॉफी विद करण' में शुरू हुआ। जहां उन्होंने करण को भाई-भतीजावाद के लिए बुलाया और उनके बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा शुरू हो गया। इस महीने की शुरुआत में, कंगना ने एक 'फर्जी जोड़े की आलोचना की थी, जो फिल्म घोषणाओं के बारे में फर्जी खबरें फैलाते थे।
इमरजेंसी में नजर आएंगी कंगना
बता दें कि कंगना अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS