कांग्रेसी नेता कविता रेड्डी पर हमले का आरोप, वीडियो में कन्नड़ एक्ट्रेस के साथ मारपीट

कांग्रेसी नेता कविता रेड्डी पर हमले का आरोप, वीडियो में कन्नड़ एक्ट्रेस के साथ मारपीट
X
कांग्रेसी नेता कविता रेड्डी पर हमले का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कन्नड़ एक्ट्रेस के साथ मारपीट होती नजर आ रह है।

कन्नड़ एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चाओं में रहतीं है। लेकिन अब वो किसी और बात को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता कविता रेड्डी और उनके समर्थक संयुक्ता हेगड़े को गाली दे रहे है और फिर हमला कर रहे है। घटना बेंगलुरु शहर स्थित अगारा झील के पास की बताई जा रही है।

संयुक्ता हेगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम के वक्त वो अपने दोस्तों के साथ एक्सरसाइज कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला उनके पास आई और अपशब्द कहने लगी। एक्ट्रेस ने बताया कि उस महिला को उनके कपड़े देख गुस्सा आ गया, जिसका विरोध वो अपशब्दों के जरिए जता कर रही थी। उन्होंने इसके लिए उन्हें कैबरे डांसर तक बता दिया। संयुक्ता हेगड़े ने बताया कि उनसे उस बुजुर्ग महिला ने कहा कि आपने किस तरह के कपड़े पहने है। अगर आपके इस तरह के कपड़े पहनने के बाद कोई घटना घट जाती है तो फिर रो-रोकर बताना नहीं। वहीं आसपास खड़े कुछ लड़के धमकी तक देने लगे कि इनका नाम ड्रग स्कैंडल के मामले में करवा दो।

संयुक्ता हेगड़े का कहना है कि इन लोगों ने उन्हें तब तक घेरकर रखा जब तक कि पार्क बंद नही हो गया। एक्ट्रेस का दावा है कि उस महिला ने मेरे और दोस्तो के साथ मारपीट तक कर डाली। ये सब मैनें अपने कैमरे में कैद कर लिया। संयुक्ता ने बताया कि कविता रेड्डी और उनके समर्थक थोड़ी ही देर में हाथापाई भी करने लगे। उन्होंने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कविता रेड्डी और उनके समर्थक बहस करते हैं। इसके थोड़ी ही देर बाद संयुक्ता और उनकी दो दोस्तों के साथ मारपीट पर उतर आते है।

Tags

Next Story