फिल्‍ममेकर इंद्रजीत लंकेश ने CCB के सामने किया दावा, 'सैंडलवुड पार्टीज में एक्‍ट्रेसेस लेती है ड्रग्‍स'

फिल्‍ममेकर इंद्रजीत लंकेश ने CCB के सामने किया दावा, सैंडलवुड पार्टीज में एक्‍ट्रेसेस लेती है ड्रग्‍स
X
फिल्‍ममेकर इंद्रजीत लंकेश ने CCB के सामने दावा किया। इंद्रजीत लंकेश का कहना है कि 'सैंडलवुड पार्टीज में एक्‍ट्रेसेस ड्रग्‍स लेती है'

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग एंगल आया है, तब से नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम फिल्म इंडस्ट्री से ड्रग माफिया की छानबीन में जुट गई है। इस बीच कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी ड्रग और नशीली दवाओं का भंडाफोड़ सामने आया है। कन्नड़ फिल्म निर्माता इंद्रजीत लंकेश को आज सीसीबी यानी सेंट्रल क्राइम ब्रांच पहुंचे। लंकेश का दावा है कि सैंडलवुड की पार्टीज में एक्‍ट्रेसेस ड्रग्‍स लेती है। सीसीबी के अधिकारियों ने लंकेश से खई सवाल किए और ड्रग्स को लेकर जानकारी भी हासिल की।

फिल्‍ममेकर इंद्रजीत लंकेश (Indrajit Lankesh) का दावा था कि वो उन फिल्म एक्‍टर और एक्‍ट्रेसेस को जानते हैं, जो ड्रग्‍स लेने के आदी हैं। उनका ये भी दावा था कि एनसीबी ने बेंगलुरु में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी का कहना है कि ये तीनों कन्नड़ फिल्म इंडस्‍ट्री के म्‍यूजिशियंस और एक्‍टर्स को ड्रग्स सप्लाई करते थे। लंकेश का कहना है कि अगर पुलिस उन्हें सुरक्षा देने का वादा करती है, तो वो इस बारे में और भी कई जानकारी दे सकते है।

इंद्रजीत लंकेश के इस दावों को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने झुठलाया है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि यहां शराब पार्टी तो जरूर होती है, लेकिन कभी रेव पार्टी नहीं होती। इस मामले को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के लिए ड्रग्स, क्रिकेट सट्टेबाजी और अन्य अवैध पैसों का इस्तेमाल किया है। मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। जब मैं फिल्म प्रोड्यूस करता था तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Tags

Next Story