गिरफ्तारी की बात पर भड़के कपिल शर्मा ने यूजर को कहा 'मोटा', ट्रोल होने पर डिलीट करना पड़ा ट्वीट

गिरफ्तारी की बात पर भड़के कपिल शर्मा ने यूजर को कहा मोटा, ट्रोल होने पर डिलीट करना पड़ा ट्वीट
X
भारती सिंह के ड्रग्स केस को लेकर जब एक यूजर ने उनकी गिरफ्तारी की बात सोशल मीडिया पर कही, तो ये बात कपिल को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया यूजर पर बॉडी शेमिंग से जुड़ा कमेंट कर डाला।

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पिता हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स केस को लेकर काफी चर्चाओं में है। उनके घर से एनसीबी को गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी को लेकर कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस कड़ी में कपिल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। लेकिन ऐसा करना उन्हीं को भारी पड़ गया। दरअसल, कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर वो अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते है।

भारती सिंह के ड्रग्स केस को लेकर जब एक यूजर ने उनकी गिरफ्तारी की बात सोशल मीडिया पर कही, तो ये बात कपिल को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया यूजर पर बॉडी शेमिंग से जुड़ा कमेंट कर डाला। दरअसल, इस यूजर ने कपिल शर्मा के एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा था- 'भारती का क्या हाल है? तब जबतक पकड़ी नहीं गई ड्रग्स नहीं लेती थी। वो ही हाल आपका भी है शायद जब तक पकड़े नहीं जा रहे।'

इस कमेंट से कपिल शर्मा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बॉडी शेमिंग को लेकर कमेंट कर दिया। कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे।', यूजर को 'मोटा' कहना कपिल शर्मा का काफी भारी पड़ा। आलम ये रहा कि कपिल शर्मा को परेशान होकर आखिरकार अपने ट्वीट को डिलीट करना पड़ा। लेकिन तब तक लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया था। कोई उनके ओवर साइज की फोटो शेयर कर निशाने साधने लगा तो कोई कड़वे शब्दों से हमला बोलने लगा।

Tags

Next Story