कपिल सिब्बल के गाने 'तू जाने ना कि कौन हूं मैं' का टीजर रिलीज, किरदारों के जरिए CAA पर किया कटाक्ष

कपिल सिब्बल के गाने तू जाने ना कि कौन हूं मैं का टीजर रिलीज, किरदारों के जरिए CAA पर किया कटाक्ष
X
कपिल सिब्बल राजनेता और वकील के अलावा एक अच्छे गीतकार भी है। उनका गाना 'तू जाने ना कि कौन हूं मैं' का टीजर रिलीज हो चुका है। गाने में किरदारों के जरिए CAA को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष करने की कोशिश की गई है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्‍बल को आपने अभी तक संसद और कोर्ट में विरोधियों को चित करते हुए देखा होगा, लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते है कि वो एक बेहतर राजनेता और वकील के अलावा एक बेहतरीन लिरिसिस्‍ट भी हैं। जी हां, कपिल सिब्‍बल ने एक गाना लिखा है, जो जल्‍द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने का टीजर जारी कर दिया गया है। गाने के बोल हैं 'तू जाने ना कि कौन हूं मैं',

गाने के टीजर को कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है। इस गाने को उन्‍होंने खुद ही प्रोड्यूस भी किया है। गाना का टीजर रिलीज होते के साथ ही वायरल हो चुका है। कपिल सिब्‍बल का ये गाना देश को समर्पित है। गाने की शुरूआत एक बुर्जग महिला के साथ होती है, जिसके चेहरे पर संशय के घने बादल हैं। अगले ही फ्रेम में एक मासूम बच्‍ची भी नजर आती है। उसके चेहरे पर भी शिकन है जबकि एक कोने में एक शख्‍स की तस्‍वीर है, जो शायद एक शहीद की है और वो उस बच्‍ची से संबंधित है।

सुब्रमण्यम स्वामी के 'डी गैंग' ट्वीट पर जावेद अख्तर की धमकी, कहा- 'कोर्ट में देख लूंगा'

वीडियो में बुजुर्ग महिला भारतीय तिरंगा को समेटे हुए दिखाई दे रही है। गाने में तिरंगे को यूं समेटना, केंद्र की मोदी सरकार के सीएए कानून और एनपीआर-एनआरसी पर एक कटाक्ष है। आपको बता दें कि कपिल सिब्‍बल ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अपने आवाज को बुलंद किया। उन्‍होंने मोदी सरकार की नीतियों की सदन में जमकर आलोचना की थी, यही नहीं, वो मोदी सरकार के कुछ फैसलों के खिलाफ कोर्ट भी गए और अब वो ये गाना लेकर आए हैं।

Tags

Next Story