करण जौहर ने मधुर भंडारकर से मांगी माफी, अपनी सीरीज का बदला टाइटल

मधुर भंडारकर और करण जौहर के बीच विवाद अब ठहरता नजर आ रहा है। खबर है कि मधुर भंडारकर के नोटिस भेजने के बाद करण जौहर ने उनसे माफी मांग ली है। दरअसल, मधुर भंडारकर ने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन को चार नोटिस भेजे थे। चारों नोटिस को मधुर भंडारकर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। इन नोटिस में करण की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का जिक्र किया गया है। मधुर का आरोप है कि करण ने उनके नाम रजिस्टर्ड टाइटल 'बॉलीवुड वाइव्स' का इस्तेमाल किया है।
नोटिस भेजने के बाद करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मधुर से माफी मांगी। करण जौहर ने लिखा- 'मुझे पता है आप कुछ दिनों से परेशान है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सीरीज का नया नाम 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' रखा गया है। ये बिल्कुल अगल टाइटल था, इसलिए मुझे अहसास नहीं था कि आपको बुरा लगा। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सीरीज का फॉरमेट, कहानी और टाइटल, सबकुछ अलग है और ये आपके काम को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हम इस विवाद से आगे बढ़ेंगे।'
To my dear friend @imbhandarkar 🙏❤️ pic.twitter.com/l5oX2hmM8A
— Karan Johar (@karanjohar) November 26, 2020
आपको बता दें कि 19 नवंबर से धर्मा मूवीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन को दो नोटिस, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन को एक नोटिस और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को दो नोटिस भेजे गए। मधुर भंडारकर ने दावा किया था कि करण और उनके साथी अपूर्व मेहता ने उनके शो के लिए बॉलीवुड वाइव्स के टाइटल के लिए मुझसे बात की थी, लेकिन मेरा अपना प्रोजेक्ट चल रहा है, इसलिए मैनें उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS