करण जौहर अपनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' को नेटफ्लिक्स पर करेंगे रिलीज़

करण जौहर अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल को नेटफ्लिक्स पर करेंगे रिलीज़
X
फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ को करण ने OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला कर लिया है। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना' को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला कर लिया है। इस बात को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी। जिस पर आज करण जौहर ने मोहर लगा दी है। करण की फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।

करण ने यह जानकारी ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा "उसके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया। ये उसकी कहानी 'गुंजन सक्सेना - द करगिल गर्ल' जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर।" जो वीडियो करण ने शेयर किया है उसमे जाह्नवी कपूर की आवाज़ है। जिसमें वह बता रही है कि "गुंजन सक्सेना लखनऊ की एक छोटी सी लड़की जिसका एक बहुत बड़ा सपना था। बड़ी होकर पायलट बनना। लेकिन जो दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला सकतीं क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देतीं? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी। बस अपने पापा पर भरोसा था जो कहते थे कि प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की उसे पायलट ही कहते हैं।"


फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसने जमाने की सोच के विपरीत जाकर न सिर्फ फाइटर पायलट बनने का फैसला किया बल्कि करगिल युद्ध के दौरान दुनिया के आगे एक मिसाल पेश की।

करण ने ट्विटर पर ही एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमे गुंजन सक्सेना फ्लाइट उड़ाती नजर आ रही है।

अब तक कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर चुके है। इसके बाद धर्म प्रोडक्शन का OTT पर आना बाकि के फिल्ममकेर्स को सोचने पर मजबूर जरुर कर सकता है। हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट नहीं बताई गयी है।

आपको बता दें कि फिलहाल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सीरीज और फिल्मो की बाढ़ आने को है क्योंकि लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद होने से फिल्मों का रुख अब OTT की तरफ मुड़ गया है।

इससे पहले अनुराग कश्यप की 'चोक्ड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी चुकी है। आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' पहले ही जी5 पर रिलीज की जा चुकी है।

फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया है। ये जाह्नवी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले जाह्नवी 'धड़क' फिल्म से अपना डेब्यू कर चुकी है। वह फिल्म धड़क में ईशान खट्टर के साथ काम करती नजर आई थी।

Tags

Next Story