'अब समझ आया 'तनु वेड्स मनु' में क्यों हीरो अपनी बीवी से दूर भाग जाना चाहता है ?'- करण पटेल

अब समझ आया तनु वेड्स मनु में क्यों हीरो अपनी बीवी से दूर भाग जाना चाहता है ?- करण पटेल
X
करण पटेल ने अपने पोस्ट में कंगना रनौत का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला और लिखा- 'अब समझ आया 'तनु वेड्स मनु' में क्यों हीरो अपनी बीवी से दूर भाग जाना चाहता है ?'

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वो बॉलीवुड स्टार्स से खुलकर पंगा ले रही है। कभी नेपोटिज्म को लेकर वार कर रही है, कभी ड्रग्स मामले पर अपनी बेबाक राय रख रही है। कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर हमला कर रहे है। जिसके चलते वो कई सेलेब्स के निशाने पर आ गई है। इस कड़ी में टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना रनौत पर जमकर वार किया। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया। हालांकि करण पटेल ने अपने इस पोस्ट में कंगना रनौत का नाम नहीं लिखा।

करण पटेल (Karan Patel) ने पोस्ट में 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का जिक्र किया। कंगना (Kangana Ranaut) पर निशाना साधते हुए करण ने लिखा- 'मैं हमेशा सोचता था कि 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', दोनों फिल्मों में जो हीरो है वो अपनी बीवी से दूर क्यों भाग जाना चाहता है ? इसका मतलब आज समझ आया, भाई आप उस बीवी के मानसिक संतुलन का प्रदर्शन आज कल न्यूज में देख रहे हो ना' ये पहली बार नहीं है, जब करण पटेल ने कंगना पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी नेपोटिज्म को लेकर वो कंगना को निशाना बना चुके है।


एक इंटरव्यू में करण पटेल ने कहा- 'एक एक्ट्रेस इन दिनों नेपोटिज्म पर बात कर रही है। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो कुछ वक्त पहले उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और आपके परिवार के सदस्य हैं, आपकी बहन आपका बिजनेस देख रही हैं, तो आपने नए लोगों को नौकरी क्यों नहीं दी, एक बाहरी व्यक्ति के लिए नौकरी के इंटरव्यू की घोषणा करें। आपने किसी ऐसे व्यक्ति को नौकरी क्यों नहीं दी, जिसके पास आपके प्रोडक्शन हाउस की देखभाल करने के लिए एमबीए की डिग्री थी। अगर वो इतनी बड़ी स्टार है तो सुशांत को अपनी फिल्म में क्यों नहीं लिया। उन्होंने पहले सोनू सूद को कास्ट किया और फिर बाद में किसी और को, इसलिए वह सोनू सूद के बारे में भूल गईं।'

Tags

Next Story