करीना कपूर खान ने अपने ननदोई से लगाई सैफ अली खान की शिकायत, बोलीं- 'हमेशा चीजों को खराब करते है'

करीना कपूर खान ने अपने ननदोई से लगाई सैफ अली खान की शिकायत, बोलीं- हमेशा चीजों को खराब करते है
X
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में जब करीना कपूर खान से सवाल किया गया कि उन्हें सैफ अली खान की कौन-सी आदत से नफरत है, तो करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ बहुत ज्यादा सोते है। इस आदत से वो बहुत परेशान है।

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की बॉलीवुड में लोगों की फेवरेट जोड़ी है। लोग इस जोड़ी को जितना ऑन स्क्रीन प्यार देते है, उतना ही ऑफ स्क्रीन भी पसंद करते है। करीना कपूर अगले महीने यानी फरवरी में दूसरी बार मां बनने जा रही है। सैफ अली खान और करीना कपूर खान का पहला बच्चा है, जिसका नाम तैमूल अली खान है। दोनों ही अपनी इस छोटी सी दुनिा मे खुश है। लेकिन कहते है ना... कि पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है।

ऐसे ही करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बीच में भी झगड़ा होता है। करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में जब करीना कपूर खान से सवाल किया गया कि उन्हें सैफ अली खान की कौन-सी आदत से नफरत है, तो करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ बहुत ज्यादा सोते है। इस आदत से वो बहुत परेशान है। सैफ अली खान की दूसरी कई और आदतें भी है, जिससे करीना कपूर खान परेशान रहती है। इसकी शिकायत करीना कपूर ने अपने ननदोई से की।

दरअसल, करीना कपूर खान ने अपने टॉक शो 'व्हाट वुमेन वांट' में अपने ननदोई यानी कुणाल खेमू को बतौर गेस्ट बुलाया। इस दौरान कुणाल खेमू ने बताया कि जब भी उनकी पत्नी सोहा अली खान से लड़ाई होती है, तो वो उनसे पहले ही माफी मांग लेते है। इस पर वो कुणाल खेमू से सैफ की शिकायत करने से खुद को रोक नहीं पाई। करीना ने नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में अपनी बात कह गई। करीना ने कहा कि सैफ अली खान भी उनसे सॉरी बोलते है... लेकिन मुझे लगता है कि पुरुष ही गलतियां करते है... हमेशा चीजों को खराब करते है, इसलिए बेहतर है कि पहले वो ही माफी मांगें.. और इसे खत्म करें... नहीं तो, आप सो नहीं सकते...'

Tags

Next Story