Kareena Kapoor Khan Interview : सारा अली खान, जान्हवी कपूर और आलिया भट्ट से आपको कॉम्पिटिशन फील होता है ?

Kareena Kapoor Khan Interview : सारा अली खान, जान्हवी कपूर और आलिया भट्ट से आपको कॉम्पिटिशन फील होता है ?
X
Kareena Kapoor Khan Interview : करीना कपूर खान ने लाइफ के चेजिंग फेज में भी इंडस्ट्री से ब्रेक नहीं लिया। शादी और मां बनने के बाद भी वह लगातार काम करती रहीं। ऐसा करना उनके लिए कैसे मुमकिन हुआ? उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा खुशी का पल कौन-सा था? इस बात में कितनी सच्चाई है कि उनका दो साल का बेटा तैमूर भी फिल्मी पर्दे पर दिखेगा? क्या उन्हें यंग जनरेशन की एक्ट्रेसेस से कोई कॉम्पिटिशन फील होता है? एक खास मुलाकात में बता रही हैं, करीना कपूर खान।

Kareena Kapoor Khan Interview : शादी के बाद एक्ट्रेसेस फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रह पातीं। बेबी होने के बाद तो फिल्मों से कुछ समय के लिए बिल्कुल गायब ही हो जाती हैं। लेकिन करीना कपूर खान शादी के बाद तो फिल्में करती ही रहीं, मां बनने के बाद भी फिल्में कर रही हैं, बावजूद इसके कि उनका बेटा तैमूर अभी बहुत छोटा है। अब तो वह छोटे पर्दे पर भी एक्टिव हो गई हैं। एक्टिंग के प्रति डिवोटेड करीना कपूर खान से करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें।

आप शादी और मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, जबकि दूसरी एक्ट्रेसेस ऐसा नहीं कर पाई हैं?

अगर हम चाहें तो कुछ भी मुमकिन है। मेरे लिए लाइफ के अलग-अलग फेज में इंडस्ट्री में बने रहना इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि मुझे फैमिली का, सैफ का, मेरी मां और करिश्मा का पूरा सपोर्ट मिला। सभी मेरे साथ हमेशा खड़े रहे।

आपकी जिंदगी में कोई ऐसा पल जब सबसे ज्यादा खुशी महसूस हुई?

मेरी जिंदगी में तैमूर का आना ही सबसे ज्यादा खुशी का पल था। तैमूर मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है। तैमूर को देखती हूं तो मेरी हर टेंशन दूर हो जाती है।

सुना है कि फिल्म 'गूड न्यूज' में आपका बेटा तैमूर भी नजर आएगा?

अरे नहीं...ऐसा कुछ नहीं है। अभी वह दो साल का है। अभी से अगर एक्टिंग करेगा तो अपनी जिंदगी कब एंज्वॉय करेगा। मैं चाहती हूं, वह अपना बचपन पूरी तरह एंज्वॉय करे।

क्या आप करण जौहर की वेब सीरीज 'कभी खुशी कभी गम' कर रही हैं?

फिलहाल मुझे ऐसा कोई प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ है। करण जौहर मेरे पुराने दोस्त हैं। अगर वह कोई अच्छा ऑफर देंगे तो मेरे लिए न बोलना मुश्किल है।

क्या आप वेब सीरीज करना पसंद करेंगी?

बतौर एक्ट्रेस मुझे किसी भी एंटरटेनमेंट मीडियम में काम करने से परहेज नहीं है। अभी मैं तैमूर को समय देना चाहती हूं, यही वजह है कि बहुत ज्यादा काम नहीं कर रही हूं। मुझे करियर के साथ-साथ अपना परिवार भी देखना है।

आप अब छोटे पर्दे से भी जुड़ गई हैं, रियालिटी शो 'डांस इंडिया डांस' जज कर रही हैं? कैसा लगा छोटे पर्दे से जुड़कर?

बहुत अच्छे एक्सपीरियंस हो रहे हैं। मैं छोटे पर्दे पर कई रियालिटी शो में गेस्ट के तौर पर जाती थी। पहली बार जज के तौर पर 'डांस इंडिया डांस' को जज कर रही हूं। मुझे डांस का बहुत शौक है, यही वजह है कि इस शो से जुड़ी।

नई जनरेशन में सारा अली खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट बहुत पॉपुलर हो रही हैं। क्या आपको इनसे कॉम्पिटिशन फील होता है?

मेरा मानना है कि हर एक्ट्रेस की अपनी किस्मत होती है। मेरा लक कोई लेकर नहीं जा सकता, न ही मैं किसी का नसीब छीन सकती हूं। यही वजह है कि मुझे कभी किसी से कॉम्पिटिशन फील नहीं हुआ। मुझे जो काम जब तक मिलना है मिलेगा ही। मैं निराशा से जल्दी उबर जाती हूं

करीना कपूर के करियर में भी उतार-चढ़ाव आए। इस वजह से वह भी निराश हुई होंगी। ऐसे में खुद को निराशा से कैसा उबारा? पूछने पर करीना बताती हैं, 'हां, मुझे बहुत बार निराशा ने घेरा है। लेकिन मैं निराशा से जल्दी ही उबर जाती हूं। एक कलाकार के तौर पर ही नहीं, इंसान के तौर पर भी निराशा हमारी जिंदगी में आती है, लेकिन इसे खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story