डिलीवरी से पहले सुपर स्टाइलिश लुक में नजर आई करीना कपूर, माइक्रो पोल्का डॉट्स की ड्रेस में ढाया कहर

डिलीवरी से पहले सुपर स्टाइलिश लुक में नजर आई करीना कपूर, माइक्रो पोल्का डॉट्स की ड्रेस में ढाया कहर
X
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर रिलैक्स्ड फिटिंग की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही है। उनका ये लुक प्रेग्नेंसी में बेहद कंफर्ट है।

करीना कपूर की जल्द ही डिलीवरी होने वाली है। इसके लिए करीना अपना रुटीन चेकअप कराने के लिए क्लिनिक जा रही है। इस दौरान उनका हर दिन नया लुक देखने को मिलता है। करीना का एक और लुक तेजी से वायरल हो रहा है। उनका सुपर स्टाइलिश लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। करीना कपूर रिलैक्स्ड फिटिंग की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही है। उनका ये लुक प्रेग्नेंसी में बेहद कंफर्ट है।

ड्रेस की बात करें तो ये ड्रेस माइक्रो पोल्का डॉट्स प्रिंट में है। इसमें अनइवन हेमलाइन है, वहीं लॉन्ग स्लीव्स और हाइनेक ड्रेस को शानदार लुक दे रही थी। इसके साथ लॉन्ग रिबन ड्रेस को खास बना रहा था। इस ड्रेस के साथ करीना ने ब्लैक कलर के स्लाइड्स कैरी किए। इन स्लाइड्स की स्ट्रैप पर गोल्डन चेन से डिजाइन बना हुआ था। वहीं धूप से बचने के लिए करीना ने ब्राउन शेड्स लगाए हुए थे।

हेयरस्टाइल में करीना कपूर ने बालों का हाई बन बनाया हुआ था। आपको बता दें कि करीना कपूर खान के दूसरे बच्चे के लिए फैंस के साथ-साथ पूरा परिवार भी बेहद एक्साइटिड है। दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए सैफ और करीना ने घर भी शिफ्ट कर लिया है। कल यानी 19 फरवरी को सैफ नए घर में दो फ्रेम किए हुए पोस्टर शिफ्ट करवाते नजक आए। एक पोस्टर उनकी मां शर्मिला टैगोर की 1969 में आई फिल्म 'आराधना' का था। दूसरा पोस्टर सैफ की फिल्म 'लव आज कल' का था।

Tags

Next Story