बैट लेकर पिच पर उतरे तैमूर, करीना कपूर बोलीं- 'क्या IPL में कोई जगह है?'

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में है। इन दिनों करीना दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी है। वो अपनी पूरी फैमिली के साथ दिल्ली में पलों को इंज्वॉय कर रही है। करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने छोटे नवाब तैमूर की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में तैमूर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। करीना कपूर ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
फोटो में बड़ी साइज का बल्ला उठाकर तैमूर पिच पर बैटिंग करते हुए नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लिखा- 'क्या आईपीएल में कोई जगह है? मैं भी खेलना चाहता हूं, लव यू' तैमूर की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को लोग जमकर पसंद कर रहे है। लोग तैमूर को देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। इस फोटो पर एक फैन ने लिखा, 'एक स्टार ने जन्म ले लिया है' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'दादाजी की छवि पोते में'
View this post on InstagramAny place in the IPL? I can play too 💯💯👍🏻❤️❤️
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
आपको बता दें कि करीना फिल्म की शूटिंग के लिए 45 दिनों के लिए दिल्ली आई हुई है। इस फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी। लंबे वक्त के बाद करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी पर्दे पर नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले ही करीना और सैफ ने घर में एक नए मेहमान के आने की खबर दी थी। सैफ और करीना ने कहा था- 'हमें ये एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने घर में एक नया मेहमान जुड़ने की उम्मीद कर रहे है। हमें लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS