प्रेग्नेंसी में करीना कपूर ने हील्स से की तौबा-तौबा, फ्लैट चप्पल में दिखा स्टाइलिश लुक

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वो अपनी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। इस वीडियो में करीना कपूर शानदार लुक में नजर आ रही है। उन्होंने व्हाइट कलर का शर्ट क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इसके साथ ट्यूलिप स्कर्ट भी कैरी हुआ है। वीडियो में करीना कपूर वैनिटी वैन में नजर आ रही है।
करीना कपूर वैनिटी वैन का गेट खोलते और बंद करती नजर आ रही है। करीना कपूर फ्लैट स्लीपर में दिखाई दे रही है। प्रेग्नेंसी में वो हील्स पहनने से परहेज कर रही है। उनकी स्लीपर पर सबका ध्यान जा रहा है। करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी फेवरेट जोड़ियों में से एक है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा- 'सैफ एक बहादुर एक्टर हैं। यहां कई सुपरस्टार्स होंगे लेकिन सैफ जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता। वो बहुत ही अलग सोचते है, उनकी सोच भी अलग है। कमर्शियल फिल्मों में 25 साल काम करने के बाद सैफ ने सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज की।'
View this post on InstagramNow you see me... Now you don't 🤭 Happy Monday
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
आपको बता दें कि लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को दोनों ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा भी है, जिनका नाम तैमूर अली खान है। वहीं करीना अब दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अगले साल मार्च में मां बनने वाली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना (Kareena Kapoor) जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकीं है। फिल्म में करीना के साथ आमिर खान भी लीड रोल में है। फिल्म में करीना का बेबी बंप छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS