ब्लाउज पहनना करीना कपूर को पड़ा भारी, इज्जत बचाने के लिए सेफ्टी पिन का लिया सहारा

ब्लाउज पहनना करीना कपूर को पड़ा भारी, इज्जत बचाने के लिए सेफ्टी पिन का लिया सहारा
X
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी है, जिनका स्टाइल जानलेवा है। उनका फैशन सेंस लजवाब है, लेकिन कई बार एक्ट्रेसेस को ऐसी ड्रेस पहननी पड़ती है। जिसमें वो खुद कंफर्टेबल नहीं होती और ड्रेस गिरने या उतरने का रिस्क ज्यादा होता है।

करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी है, जिनका स्टाइल जानलेवा है। उनका फैशन सेंस लजवाब है, लेकिन कई बार एक्ट्रेसेस को ऐसी ड्रेस पहननी पड़ती है। जिसमें वो खुद कंफर्टेबल नहीं होती और ड्रेस गिरने या उतरने का रिस्क ज्यादा होता है। ऐसे में इन एक्ट्रेस की इज्जत मीडिया के सामने टेप या सेफ्टी पिन संभाले रखती है। एक्ट्रेस पिन या टेप जैसे देसी जुगाड़ के जरिए अपनी ड्रेस को शरीर से चिपकाए रखती है, ताकि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार न हो।

करीना कपूर खान के फैशन सेंस का हर कोई दिवाना है। करीना कपूर का साड़ी लुक बड़ा धासूं है। उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो एक इंवेट में साड़ी पहनकर पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने ब्लाउज को टिकाने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल किया। ये सेफ्टी पिन अंदर की तरफ नहीं बल्कि बाहर की तरफ लगाई गई, जो कैमरे में साफ नजर आ गई।

वहीं प्रियंका चोपड़ा का एक लुक काफी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने नेकलाइन वाली ड्रेस कैरी की हुई थीं। ऐसे में इस ड्रेस में बैठना और लोगों से मिलना.... और इस दौरानन अपनी ड्रेस को संभालना किसी देसी जुगाड़ के बिना मुमकिन नहीं था। इसके लिए प्रियंका ने डबल स्किट टेप का इस्तेमाल किया और फिर इस ड्रेस को कैरी किया। प्रियंका ने टेप के जरिए ड्रेस को स्किन पर चिपकाए रखा। ताकि ड्रेस अपनी जगह पर बनी रहे। इस तरह प्रियंका ने इस ड्रेस में हॉट लुक पाया।

Tags

Next Story