करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक... इन पांच हसिनाओं ने ऐसे सेलिब्रेट किया Valentine Day

करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक... इन पांच हसिनाओं ने ऐसे सेलिब्रेट किया Valentine Day
X
Valentine Day: सितारों ने अपने लवर्स को 'हैप्पी वैलेंटाइन डे' विश किया। फिर चाहे करीना कपूर खान हो या फिर अनुष्का शर्मा... सभी ने अपने-अपने अंदाज में वैलेंटाइन को अपने पार्टनर संग सेलिब्रेट किया।

प्यार करने वालों का दिन वैलेंटाइन डे बेहद शानदार गुजरा। 14 फरवरी को लोगों ने अपने पार्टनर्स को वैलेंटाइन विश किया। इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स भी सबसे आगे रहे। सितारों ने अपने लवर्स को 'हैप्पी वैलेंटाइन डे' विश किया। फिर चाहे करीना कपूर खान हो या फिर अनुष्का शर्मा... सभी ने अपने-अपने अंदाज में वैलेंटाइन को अपने पार्टनर संग सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्टार्स की वैलेंटाइन पोस्ट काफी वायरल हुए। चलिए, नजर डालते है सितारों के वैलेंटाइन पोस्ट पर...

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

वैलेंटाइन्स के मौके पर भी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली के साथ बेहद खूबसूरत सी फोटो शेयर की और एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा। अनुष्का ने लिखा- 'खास तौर पर ये दिन बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन आज लग रहा है... मेरा वैलेंटाइन हर दिन हमेशा के लिए मेरे पास है...'


करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने बेटे तैमूर अली खान और पति सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर की। पहली फोटो में सैफ ने करीना को गले लगाया हुआ है। दोनों चेक शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- 'मैंने इन मूंछों के बावजूद तुमसे प्यार किया.. मेरे हमेशा के वेलेंटाइन..' वहीं तैमूर की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'इसलिए नहीं कि तुम मेरी तरह पाउट बना लेते हो.. बल्कि तुम मेरे हमेशा के वेलेंटाइन हो, मेरे दिल की धड़कन हो।'

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai)

करीना कपूर खान ने जहां अपने बेटे को अपना वेलेंटाइन कहा, तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने बेटी को अपना वेलेंटाइन बताया। ऐश्वर्या ने फोटोज शेयर की, जिसमें आराध्या ऐश्वर्या के साथ रेड कलर का हार्ट लिए पोज दे रही है। वहीं दूसरी फोटो में एक हार्ट की शेप का चॉकलेट केक दिखाई दे रहा है। ऐश्वर्या ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी डार्लिंग ऐंजिल आराध्या तुमसे हमेशा, असीमित और बिना शर्त के प्यार करती हूं।'

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

वैलेंटाइन के दिन प्रियंका और निक दोनों अलग-अलग थे। प्रियंका अपने काम की वजह से लंदन में है, तो वहीं निक जोनास अमेरिका में... लेकिन वैलेंटाइन को निक ने बेहद खास बनाया। प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट एक फोटो शेयर की जिसमें वो ढेर सारे रेड रोजेज के बीच बैठी हुई है और पति निक जोनास को याद कर रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'काश निक जोनास तुम यहां होते इन कुछ गुलाबों के बीच...' इस फोटो पर पति निक जोनस कमेंट करते है- 'बस कुछ दिन और'...

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

प्रीति जिंटा ने भी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति जीनी गुडइनफ के साथ एक फोटो शेयर की। जिसमें वो सेल्फी लेती हुई नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे जीवन में प्रेम को आपके साथ एक नया अर्थ मिलता है हैप्पी वेलेंटाइन डे माय डार्लिंग... आई लव यू'

Tags

Next Story