बॉबी देओल की वेब सीरीज के खिलाफ करणी सेना की FIR, 'आश्रम 2' के टाइटल पर विवाद

बॉबी देओल की वेब सीरीज के खिलाफ करणी सेना की FIR, आश्रम 2 के टाइटल पर विवाद
X
'आश्रम 2' से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। करणी सेना लगातार इस वेब सीरीज का विरोध जता रही है। करणी सेना ने 'आश्रम' वेब सीरीज के टाइटल से जुड़ा 'डार्क साइड' शब्द को लेकर आपत्ति जताई है।

फिल्म निर्माता प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' रिलीज हो चुकीं है, लेकिन इससे जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। करणी सेना लगातार इस वेब सीरीज का विरोध जता रही है। करणी सेना के सीरीज की कहानी से लेकर टाइटल तक सभी से आपत्ति है। करणी सेना ने 'आश्रम' वेब सीरीज के टाइटल से जुड़ा 'डार्क साइड' शब्द को लेकर आपत्ति जताई है। इसकी शिकायत करणी सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में की है।

शिकायत में वेब सीरीज को बैन करने की मांग की गई है। करणी सेना का कहना है कि इस वेब सीरीज के जरिए साधु संतों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ये उनके पवित्र छवि को खराब करने की कोशिश है। इसलिए हम चाहते है कि पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करे। आपको बता दें कि इससे पहले करणी सेना ने फिल्म मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था। करणी सेना का आरोप लगाया था कि इस सीरीज के जरिए हिंदू संस्कृति को धूमिल किया जारहा है। ये नई पीढ़ी के सामने आश्रमों का गलत उदाहरण पेश कर रही है।

इस पर प्रकाश झा ने अपनी प्रतिक्रिया दीं और कहा- 'इसका फैसला जनता करेगी।' करणी सेना की ओर से मिले कानूनी नोटिस पर प्रकाश झा का बेहद कूल रवैया है। प्रकाश झा का कहना है कि इन सब मामलों को जनता पर ही छोड़ दिया जाए तो बेहतर होगा। वही इसका फैसला करेंगी। प्रकाश झा ने अपने बयान में आगे कहा कि करणी सेना वाले आखिर होते कौन है ?, करणी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्रकाश झा ने अपने पहसे सीजन का ब्यौरा दिया और कहा कि 'आश्रम' के फर्स्ट पार्ट को 40 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। ऐसे में जनता ही फैसला करेगी कि सीरीज में सकारात्मकता है या फिर नकारात्मकता।

Tags

Next Story