करणी सेना के निशाने पर 'आश्रम', बॉबी देओल समेत फिल्म मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

करणी सेना के निशाने पर आश्रम, बॉबी देओल समेत फिल्म मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस
X
महाराष्ट्र में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरजीत सिंह ने इस सीरीज के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेज दिया है। नोटिस में कहा गया है कि 'आश्रम' का ट्रेलर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' इन दिनों विवादों में है। करणी सेना ने 'आश्रम' के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। करणी सेना का आरोप है कि इस सीरीज के जरिए हिंदू संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं, ये सीरीज नई पीढ़ी के सामने आश्रमों का गलत उदाहरण भी पेश कर रही है। जिसके चलते करणी सेना ने इस सीरीज के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

महाराष्ट्र में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरजीत सिंह ने इस सीरीज के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेज दिया है। नोटिस में कहा गया है कि 'आश्रम' का ट्रेलर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसके साथ ही हिंदू धर्म की नकारात्मक छवि आने वाली पीढ़ियों के सामने पेश कर रहा है। सीरीज में मौजूद किरदार किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है इसलिए ये पूरी सीरीज परंपराओं, रीति रिवाजों, हिंदू संस्कृति और आश्रम की व्यवस्थाओं को गलत ढंग से दिखाया गया है। इससे लोगों के दिमाग में इन सभी प्रथाओं की गलत छवि बन रही है।

नोटिस में ट्रेलर को तुरंत हटाने की मांग की गई है। इस कानूनी नोटिस को लेकर अभी तक निर्माताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी करणी सेना ने विरोध किया था। करणी सेना ने धमकी दी थी कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो वो इसे रिलीज नहीं होने देंगे। इसके बाद निर्माताओं ने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर सिर्फ 'लक्ष्मी' रख दिया।

Tags

Next Story