'#शर्म_करो_प्रकाश_झा' ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड, यूजर्स बोले- बॉबी देओल के 'आश्रम' को करो बैन

#शर्म_करो_प्रकाश_झा ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड, यूजर्स बोले- बॉबी देओल के आश्रम को करो बैन
X
करणी सेना लगातार 'आश्रम' वेब सीरीज का विरोध जता रही है। करणी सेना के समर्थन में लोग सोशल मीडिया के जरिए विरोध कर रहे है। ट्वीटर पर '#शर्म_करो_प्रकाश_झा' काफी ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए लोग जमकर विरोध कर रहे है।

एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम वेब सीरीज 'आश्रम' का दूसरा सीजन जमकर देखा जा रहा है। बॉबी देओल की 'आश्रम' के पहले सीजन में धर्म और आस्था के नाम पर खिलवाड़ की दुनिया ने सभी को चौंका दिया था। सीरीज के किरदार और कहानी ने लोगों के खूब दिल जीत, साथ ही समाज के छिपे गंदे चेहरे को दर्शकों के सामने पेश किया। लेकिन करणी सेना लगातार इस वेब सीरीज का विरोध जता रही है। करणी सेना के समर्थन में लोग सोशल मीडिया के जरिए विरोध जता रहे है।

ट्वीटर पर '#शर्म_करो_प्रकाश_झा' काफी ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए लोग जमकर विरोध कर रहे है। दरअसल, करणी सेना को सीरीज की कहानी से लेकर टाइटल तक सभी से आपत्ति है। करणी सेना ने 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' वेब सीरीज के टाइटल से जुड़ा 'डार्क साइड' शब्द को लेकर आपत्ति जता रही है। इसकी शिकायत करणी सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में कर चुकी है। शिकायत में वेब सीरीज को बैन करने की मांग की गई है।

करणी सेना का कहना है कि इस वेब सीरीज के जरिए साधु संतों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ये उनके पवित्र छवि को खराब करने की कोशिश है। इसलिए हम चाहते है कि पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करे। आपको बता दें कि इससे पहले करणी सेना ने फिल्म मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था। करणी सेना का आरोप लगाया था कि इस सीरीज के जरिए हिंदू संस्कृति को धूमिल किया जारहा है। ये नई पीढ़ी के सामने आश्रमों का गलत उदाहरण पेश कर रही है।

Tags

Next Story