Video: जब सारा अली खान को 'भाभी' कहकर चिल्लाने लगे फैंस, देख शर्मा गए कार्तिक आर्यन

Video: जब सारा अली खान को भाभी कहकर चिल्लाने लगे फैंस, देख शर्मा गए कार्तिक आर्यन
X
'लव आजकल' का प्रमोशन करने कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान कॉलेज के प्रोग्राम में पहुंची। जहां फैंस दोनों को साथ देख काफी खुश हुए। इस दौरान फैंस सारा को 'भाभी-भाभी' कहकर चिल्लाने लगे। ये देख कार्तिक आर्यन शर्मा गए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2020) के मौके पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा और कार्तिक काफी मेहनत कर रहे है। इस कड़ी में दोनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि दोनों किसी कॉलेज में अपने फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे।

इस दौरान वहां मौजूद फैंस दोनों को साथ देख सारा अली खान को 'भाभी-भाभी' कहकर चिल्लाने लगे। कुछ फैंस के 'भाभी' कहने पर और भी लोग सारा अली खान को 'भाभी' कहकर पुकारने लगे। 'भाभी' शब्द सुनकर कार्तिक आर्यन फैंस की ओर देखते है और शर्मा जाते है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 'लव आज कल' फिल्म के ट्रेलर (Love Aaj Kal Trailer) रिलिजिंग के बाद से फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलिजिंग का भी इंतजार कर रहे है। फैंस में आपको सारा और कार्तिक के बोल्ड सीन्स भी देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में दिखाए गए सारा और कार्तिक के इंटिमेट सीन्स को छोटा कर दिया है। जिन सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चलाई है, उस सीन में सारा और कार्तिक अपने कपड़े उतार रहे है। वहीं लिप लॉक के क्लोज शॉट पर भी सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची फेर दी है। यही नहीं ऑडियो में भी कुछ बदलाव करने के लिए आदेश दिए है। इसके अलावा, फिल्म में 'हरामजादों' वाले शब्दों को 'साले बेशर्मों' से बदलने के लिए भी कहा है। इन सब को हटाने और बदलने के बाद फिल्म अब 2 घंटे 21 मिनट की हो गई है।

फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) को ट्रेंड एनालिस्ट्स भी जमकर स्टार दे रहे है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। अब देखना ये होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी करोड़ की कमाई कर पाएगी... फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अलावा रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और आरुषि शर्मा (Aarushi Sharma) भी लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने किया है। ये फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म 'लव आजकल' का सीक्वल है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सारा की ये फिल्म अपने पापा की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Tags

Next Story