केट विंसलेट जैसे शर्टलेस पोज में कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो, फैंस दे रहे एक से बढ़कर एक रिएक्शन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पिछले दिनो खूब चर्चा में रहें। करण जौहर से उनके विवादों के चलते उन्हें दो फिल्मों से बाहर कर दिया गया। हालांकि इन सब से उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा और न ही कहीं वह इस बात की भड़ास निकालते नज़र आये। इन सब के विपरीत वह वह इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह अपनी लेटेस्ट फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैंस के दिलों में अपना जादू बरकरार रखें हुए हैं। अब कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'टाइटैनिक' की एक्ट्रेस के जैसे पोज करते हुए एक फोटो शेयर की है।
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की हैं। इस खास फोटो में कार्तिक 'टाइटैनिक' (Titanic) फिल्म के एक सीन को कॉपी करते हुए नजर आ रहें हैं। दरअसल एक्टर ने 'टाइटैनिक' फिल्म की अभिनेत्री केट विंसलेट (Kate Winslet) के जैसी एक फोटो शेयर की हैं। 'टाइटैनिक' फिल्म में एक सीन हैं जहां पर एक्ट्रेस अपनी एक पेंटिंग बनवाने के लिए पोज कर रही होती हैं। ठीक उसी अंदाज में कार्तिक आर्यन ने यह फोटो शेयर की हैं। कार्तिक इस फोटो में शर्टलेस बेड पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं।
एक्टर की इस फोटो को उनकी फीमेल फैंस के अलावा उनके मेल फैंस भी बहुत पसंद कर रहें। कार्तिक के फैंस उनके इस पोस्ट पर लगातार अपनी रिएक्शन दे रहें हैं। शर्टलेस पोज में कार्तिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कार्तिक के फैंस के अलावा बॉलीवुड के सेलेब्स भी कॉमेंट सेकशन में एक्टर की तारीफ कर रहें हैं। मनीष मल्होत्रा ने कार्तिक की इस फोटो पर कॉमेंट किया हैं, 'उफ्फ....' इसपर एक्टर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि "मैं सहमत हूं"। इसके अलावा कुछ लोगों ने यह सवाल भी कर दिया कि आपकी पेंटिंग कौन बना रहा हैं। वहीं किसी ने कॉमेंट किया कि आर्टिस्ट कौन हैं। अपनी इस पोस्ट के बाद कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS