Karwa Chauth 2019 Song : ये हैं टॉप 5 बॉलीवुड करवा चौथ के गाने, झूम उठेगा आपका दिल

Karwa Chauth 2019 Song : ये हैं टॉप 5 बॉलीवुड करवा चौथ के गाने, झूम उठेगा आपका दिल
X
करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) 17 अक्टूबर को है, करवा चौथ का पर्व भावनाओं से जुड़ा हुआ है, करवा चौथ पर महिलाएं गीत संगीत का भी प्रोग्राम रखती हैं, इतना ही नहीं करवा चौथ के गाने (Karwa Chauth Ke Gane) गूगल और यूट्यूब पर खूब सर्च किये जाते हैं, इसिलए हम आपके लिए लाये हैं सबसे बेस्ट बॉलीवुड करवा चौथ सोंग्स (Bollywood Karva Chauth Song)...

अक्टूबर का महीना.. यानी एक के बाद एक लगातार त्योहार... त्योहार का जश्न हो और बॉलीवुड गाने का न चलें, तो जश्न फीका हो जाता है इसलिए कोई भी त्योहार हो बॉलीवुड गाने उसमें जान डाल ही देते है। इस कड़ी में सबसे पहले दस्तक दे रहा है सुहागन महिलाओं का करवा चौथ का व्रत.. करवा चौथ का व्रत आम महिलाओं के जितना मायने रखता है., उतना ही बॉलीवुड सितारों के लिए भी.. तो चलिए इस मौके पर आप करवाचौथ गानों की एक प्लेलिस्ट तैयार कर लीजिए। इस प्ले लिस्ट में आपको कौन-कौन से गाने ऐड करने ये हम आपको बताते है।

Karwa Chauth Song 'घर आजा परदेशी' (Ghar Aaja Pardesi)


इस करवाचौथ यशराज की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' का गाना 'घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे'.. इस गाने को अपने प्ले लिस्ट में ऐड करें। गाने में शाहरुख और काजोल है। काजोल शाहरुख खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। गाने में महिलाओं को चांद देखकर व्रत तोड़ते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म में अमरीश पुरी और फरीदा जलाल भी मुख्य किरदार में है।

Karwa Chauth Gane 'चांद छुपा बादल में' (Chand Chupa Badal Mein)


संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का 'चांद छुपा बादल में' गाना भी आप करवाचौथ की प्ले लिस्ट में ऐड जरुर कीजिएगा। गाने में करवाचौथ का चांद निकलते हुए दिखाया गया है। ऐश्वर्या राय सलमान खान के साथ करवाचौथ के बिताए हुए पलों का याद करती है। इस गाने में ऐश्वर्या राय अजय देवगन को छन्नी से देखकर अपना व्रत तोड़ती है।

Karwa Chauth Gana 'तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला' (Tum Aaye To Aaya Mujhe Yaad Gali Main Aaj Chand Nikla)


इस गाने को सुनते ही दिल खुश हो जाता है। महेश भट्ट की फिल्म 'जख्म' का 'तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला' गाना हमेशा सुपरहिट ही रहेगा। तो इसे आप अपने प्ले लिस्ट में ऐड करना न भूले।

Karwa Chauth Songs 'सजन घर आना था, सजन घर आए हैं' (Sajan Ghar Ana Tha)


फिल्म 'आर्यन' 'सजन घर आना था, सजन घर आए हैं' बेहद अच्छा सॉन्ग है। इस गाने में स्नेहा उलाल और सोहेल खान का करवाचौथ का सीन दिखाया गया है। ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई और ये गाना सुपरहिट रहा।

Karwa Chauth Song 'अगर तुम मिल जाओ' (Agar Tum Mil Jao)


फिल्म 'जहर' के गाने 'अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम' भी आप प्ले लिस्ट में ऐड कर सकते है। गाने में शमिता शेट्टी इमरान हाशमी के लिए व्रत रखती हैं। फिल्म में शमिता शेट्टी, इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी मुख्य किरदार में है। ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story