कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के दिल के बेहद करीब है दिल्ली, यही से शुरू हो रहा बॉलीवुड का सफर

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के दिल के बेहद करीब है दिल्ली, यही से शुरू हो रहा बॉलीवुड का सफर
X
Isabelle Kaif News: कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ भी इंडस्ट्री में नाम कमाने की तैयारी में जुट गई है। इसकी शुरुआत इसाबेल दिल्ली से कर रही है। दरअलस, दिल्ली में इसाबेल अपनी पहली फिल्म 'स्वागतम खुशामदीद' की शूटिंग के लिए पहुंची है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। अब उनकी छोटी बहन इसाबेल कैफ भी इंडस्ट्री में नाम कमाने की तैयारी में जुट गई है। इसकी शुरुआत इसाबेल दिल्ली से कर रही है। दरअलस, दिल्ली में इसाबेल अपनी पहली फिल्म 'स्वागतम खुशामदीद' की शूटिंग के लिए पहुंची है। यहां से वो न सिर्फ अपनी पहली फिल्म बल्कि अपने करियर का आगाज भी कर रही है। उनकी ये फिल्म काफी चर्चाओं में है।

इसाबेल दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इसाबेल की लुक की बात करें को उन्होंने थ्री पीस सेपरेट्स सेट पहना था। जिसमें ब्लैक क्रॉप टॉप, जॉगर्स और पेस्टल पिंक शेड का ट्रेंच कोट शामिल था। इस ड्रेस के साथ इसाबेल ने लाइट मेकअप किया था और कोरोना वायरस से बचाव के लिए ब्लैक मास्क भी लगाया हुआ था। वहीं स्टाइलिश लुक देने के लिए मैचिंग के स्नीकर्स भी पहने हुए थे। इसाबेल के इस लुक को जिसने भी देखा, वो देखता ही रह गया।

आपको बता दें कि फिल्म 'स्वागतम खुशामदीद' में इसाबेल के साथ बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए पुलकित कई वक्त बाद पर्दे पर लौटेंगे। फिल्म को लेकर पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा- 'सुस्वागतम खुशामदीद! चलिए, पॉपकॉर्न के बिखरे हुए बिट्स को देखकर, सिनेमा के जादू से रोमांचित होने के साथ हमें एक बार फिर से थिएटर्स में जाने का मौका मिला है... मूवी नाइट्स पर वापसी के लिए चीयर्स!'

Tags

Next Story