Kaun Banega Crorepati 12: गेम के दौरान अमिताभ बच्चन का कंप्यूटर हुआ खराब, ऐसा इतिहास में हुआ पहली बार

Kaun Banega Crorepati 12: गेम के दौरान अमिताभ बच्चन का कंप्यूटर हुआ खराब, ऐसा इतिहास में हुआ पहली बार
X
Kaun Banega Crorepati 12: गेम के दौरान अमिताभ बच्चन का कंप्यूटर खराब हो गया। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है। ये देख लोग भी हैरान रह गए।

'कौन बनेगा करोड़पति 12' शो को शुरू हुए दो हफ्ते बीत चुके है। ये शो करोड़ों लोगों की पसंद बन चुका है। अमिताभ बच्चन शो को बखूबी संभाल रहे है। कभी-कभी ऐसी सिचुएशन सेट पर आ जाती है, जिनको फेस करना काफी मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बीते एपिसोड में। शो के हॉट सीट पर मुंबई के रहने वाले स्वपनील चव्हाण बैठे। अमिताभ बच्चन स्वपनील के सामने सवाल रख रहे थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जो शो के इतिहास में शायद आज तक नहीं हुआ।

अमिताभ बच्चन, स्वपनील से 2 हजार रुपये का सवाल पूछने जा रहे थे तभी बिग बी का कंप्यूटर हैंग (Kaun Banega Crorepati 12) हो गया। हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने सवाल पेश करते हुए कहा- 'अगला सवाल 2 हजार रुपये के लिए आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर, लेकिन फिर सवाल स्क्रीन पर दिखाई ही नहीं दिया। अमिताभ ने तीन बार कहा- 'दो हजार के लिए, दो हजार रुपये के लिए, दो हजार रुपए के लिए', स्क्रीन पर सवाल न दिखाई देने पर अमिताभ बच्चन इधर-उधर देखने लगते है और बोलते है- 'नहीं आ रहा है'


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इतना कहने पर स्क्रीन पर सवाल आ जाता है और ये देख बिग बी एकदम बोलते है- 'आ गया, आ गया।' इसके बाद अमिताभ ने सवाल कंटेस्टेंट के सामने रखा। आपको बता दें कि आप भी 'केबीसी 12' घर बैठे खेल सकते है। इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए आप गेम खेल सकते है। हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। खास बात ये है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते है। आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को भी इन्‍वाइट कर सकते है।

Tags

Next Story