Kaun Banega Crorepati 12: पहले ही सवाल पर लेनी पड़ी लाइफलाइन, देख अमिताभ बच्चन हैरान

Kaun Banega Crorepati 12: पहले ही सवाल पर लेनी पड़ी लाइफलाइन, देख अमिताभ बच्चन हैरान
X
लाइफलाइन के इस्तेमाल से न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। चलिए आपको बताते है कि आखिर था पहला सवाल, जिसपर रूचिका को लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा।

सोनी टीवी का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को टीआरपी हाई है। लोग इस वीडियो को काफी देख रहे है। बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट रूचिका ने हॉट सीट पर कब्जा जमाया। रुचिका ने केबीसी के पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। लाइफलाइन के इस्तेमाल से न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। चलिए आपको बताते है कि आखिर था पहला सवाल, जिसपर रूचिका को लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा।

रुचिका से पूछा गया सवाल- 'शोले फिल्म में किसने अंग्रेजों के जमाने के जेलर की भूमिका निभाई थी ?'

A- इफ्तिखार

B- ए के हंगल

C- असरानी

D- जगदीप

इस सवाल का जवाब देने में रुचिका श्योर नहीं थीं। जिसके बाद उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इस सवाल का सही जवाब था- 'C- असरानी', खेल के दौरान रुचिका ने अमिताभ बच्चन से काफी बातें शेयर किया। शो में रुचिका अकेले आईं थी। उनके साथ उनके घर का कोई भी सदस्य नहीं था। इसकी वजह जब बिग बी ने पूछीं तो रूचिका ने बताया कि उनके पापा कोविड पॉजिटिव हो गए इसलिए वो मेरे साथ नहीं आए। फिलहाल वो आइसोलेशन में है।

Tags

Next Story